13 करोड़ की सैलरी देखकर चौंका कर्मचारी, एक गलती ने मचा दिया हड़कंप, दो की गई नौकरी

Edited By Updated: 21 Jun, 2025 12:37 PM

employee was shocked to see salary of 13 crores one mistake created panic

अमेरिका के मिशिगन राज्य के वेन काउंटी में पेरोल सिस्टम की एक बड़ी चूक सामने आई है, जहां एक कर्मचारी को गलती से करीब $1.6 मिलियन (लगभग 13 करोड़ रुपए) वेतन के तौर पर भेज दिए गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि कर्मचारी ने इस भारी भरकम रकम को चुपचाप रखने की...

बिजनेस डेस्कः अमेरिका के मिशिगन राज्य के वेन काउंटी में पेरोल सिस्टम की एक बड़ी चूक सामने आई है, जहां एक कर्मचारी को गलती से करीब $1.6 मिलियन (लगभग 13 करोड़ रुपए) वेतन के तौर पर भेज दिए गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि कर्मचारी ने इस भारी भरकम रकम को चुपचाप रखने की बजाय तुरंत कार्यालय को सूचना दी। हालांकि इस चूक के चलते दो कर्मचारियों की नौकरी चली गई और एक को निलंबित कर दिया गया।

कर्मचारी की ईमानदारी ने बचा ली बड़ी गड़बड़

यह मामला मई महीने का है। वेन काउंटी के एक अनुभवी कर्मचारी को जब पे-चेक मिला, तो वह रकम देखकर हैरान रह गया। शुरू में लगा कि यह वेतनवृद्धि हो सकती है लेकिन जल्दी ही उसने महसूस किया कि यह कोई गंभीर तकनीकी या मानवीय त्रुटि है। अगले ही दिन उसने अपने सुपरवाइजर को इसकी जानकारी दी। कर्मचारी पिछले 20 सालों से काउंटी में काम कर रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, यह गलती सुपरवाइजर की थी, जिसने वेतन वृद्धि की प्रविष्टि (entry) करते समय कर्मचारी की ID संख्या को "घंटे के वेतन" (hourly rate) की जगह दर्ज कर दिया, इस वजह से इतना बड़ा पेमेंट हो गया।

दो कर्मचारियों की नौकरी गई, एक सस्पेंड

इस घटना के बाद जांच हुई और दो कर्मचारियों को तत्काल बर्खास्त कर दिया गया, जबकि एक को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने माना कि सिस्टम में सुरक्षा जांच और क्रॉस-वेरिफिकेशन की प्रक्रिया न होने से यह गलती पकड़ी नहीं गई।

वेन काउंटी के कार्यकारी अधिकारी वॉरेन इवांस ने कहा, “इस तरह की गलती का कोई बहाना नहीं हो सकता। यह नहीं होना चाहिए था लेकिन सौभाग्य से ईमानदारी के कारण नुकसान बच गया।”

Oracle बेस्ड नए सिस्टम पर उठे सवाल

इस गड़बड़ी ने वेन काउंटी के Oracle आधारित नए पेरोल सिस्टम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह सिस्टम पिछले साल ही शुरू किया गया था और इससे पहले भी अगस्त में कई शेरिफ विभाग के कर्मचारियों को कम वेतन या बिल्कुल वेतन नहीं मिला था। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें अभी तक नए सिस्टम की सही ट्रेनिंग नहीं मिली, जिससे बार-बार ऐसी गलतियां सामने आ रही हैं।

सभी पुराने भुगतान की जांच के आदेश

वेन काउंटी कमीशन की चेयरवुमन एलिशा बेल ने कहा है कि अब सभी पुराने वेतन भुगतानों की पुन: जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा, “अगर 100 या 200 डॉलर की गलती होती, तो शायद किसी को पता न चलता लेकिन एक मिलियन डॉलर? यह तो सीधा-साफ दिखता है।”
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!