फोर्ब्‍स की 'हीरोज ऑफ फिलैंथ्रॉपी' सूची में शामिल हुए: नंदन नीलेकणि, निखिल कामथ और के. पी. सिंह

Edited By Updated: 30 Nov, 2023 05:12 PM

forbes asia heroes of philanthropy list nandan nilekani nikhil kamath kp singh

इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि, डीएलएफ के मानद चेयरमैन के. पी. सिंह और ज़ेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ को फोर्ब्स एशिया की 'हीरोज़ ऑफ फिलैंथ्रॉपी' सूची के 17वें संस्करण में शामिल किया गया है। यह सूची बृहस्पतिवार को जारी की गई।

बिजनेस डेस्क. इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि, डीएलएफ के मानद चेयरमैन के. पी. सिंह और ज़ेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ को फोर्ब्स एशिया की 'हीरोज़ ऑफ फिलैंथ्रॉपी' सूची के 17वें संस्करण में शामिल किया गया है। यह सूची बृहस्पतिवार को जारी की गई। 

PunjabKesari
फोर्ब्स की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, सूची में किसी को कोई ‘रैंक' नहीं दी गई है। इसमें उद्योग जगत के उन दिग्गजों को शामिल किया गया है, जो काफी दान कर रहे हैं और कुछ चुनिंदा मुद्दों पर व्यक्तिगत रूप से गौर कर रहे हैं।'' वार्षिक सूची में 15 परोपकारियों को शामिल किया गया है। 

PunjabKesari
फोर्ब्स के अनुसार, प्रौद्योगिकी दिग्गज इंफोसिस के सह-संस्थापक एवं चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने जून में आईआईटी बॉम्बे को 3.2 अरब रुपये (3.8 करोड़ अमरीकी डालर) का दान दिया था। वहीं सिंह (92) ने अगस्त में परोपकारी कार्यों के लिए रियल एस्टेट कंपनी में अपनी शेष प्रत्यक्ष हिस्सेदारी बेच दी थी और इससे 7.3 अरब रुपये जुटाए थे। सिंह 2020 में डीएलएफ के चेयरमैन के पद से हट गए थे। ज़ेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ (37) की यूट्यूब पॉडकास्ट सीरीज 'डब्ल्यूटीएफ इज' एक करोड़ रुपये (120,000 अमेरिकी डॉलर) तक दर्शकों द्वारा चुनी गई 'चैरिटी' को दे रही है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!