Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Dec, 2025 10:44 AM

दिग्गज उद्योगपति अनिल अग्रवाल की कंपनी हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। जिससे उनकी संपत्ति में तगड़ा इजाफा हुआ है। इसकी सबसे बड़ी वजह हाल के दिनों में चांदी की कीमतों में आई जोरदार उछाल है। पिछले हफ्ते MCX पर चांदी का...
बिजनेस डेस्कः दिग्गज उद्योगपति अनिल अग्रवाल की कंपनी हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। जिससे उनकी संपत्ति में तगड़ा इजाफा हुआ है। इसकी सबसे बड़ी वजह हाल के दिनों में चांदी की कीमतों में आई जोरदार उछाल है। पिछले हफ्ते MCX पर चांदी का भाव ₹2 लाख प्रति किलो के पार निकल गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह करीब $65 प्रति औंस तक पहुंच गई।
इस तेजी का सीधा फायदा हिंदुस्तान जिंक को मिला है। बीते छह ट्रेडिंग सेशंस में कंपनी के शेयर करीब 15% चढ़ चुके हैं, जिससे इसका मार्केट कैप लगभग ₹32,000 करोड़ बढ़ गया। हालांकि, मंगलवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर ₹567.75 पर लगभग स्थिर बंद हुआ। साल 2025 की शुरुआत से अब तक शेयर करीब 28 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है, जो इसे मेटल सेक्टर के टॉप परफॉर्मर्स में शामिल करता है।
हिंदुस्तान जिंक चांदी के साथ-साथ जिंक की बढ़ती कीमतों का भी भरपूर फायदा उठा रही है। कंपनी की खासियत यह है कि जिंक उत्पादन की लागत दुनिया में सबसे कम है, जिससे मुनाफा मार्जिन मजबूत बना रहता है। साल 2025 में अब तक चांदी की कीमतें लगभग दोगुनी हो चुकी हैं, और इसी वजह से कंपनी का शेयर साल की शुरुआत से अब तक 28% से ज्यादा चढ़ चुका है। हिंदुस्तान जिंक दुनिया की टॉप-5 सिल्वर प्रोड्यूसर कंपनियों में शामिल है।
एक्सपर्ट्स की राय
निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या यह तेजी 2026 तक जारी रह सकती है? चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट आकाश शाह के मुताबिक, शेयर ने ₹525–530 के अहम रेजिस्टेंस लेवल को भारी वॉल्यूम के साथ पार किया है, जो मजबूत खरीदारी का संकेत देता है। टेक्निकल चार्ट्स पर शेयर अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जिससे मजबूत अपट्रेंड और मीडियम-टर्म ट्रेंड रिवर्सल के संकेत मिलते हैं।
शाह का कहना है कि ₹540–545 का स्तर अब सपोर्ट के तौर पर काम करेगा। ऊपर की ओर ₹600 एक अहम साइकोलॉजिकल और टेक्निकल रेजिस्टेंस है, जहां मुनाफावसूली देखी जा सकती है। अगर शेयर ₹600 के ऊपर टिकता है, तो यह ₹620 या उससे ऊपर तक जा सकता है।
लॉन्ग टर्म आउटलुक
इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने हिंदुस्तान जिंक पर ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखते हुए ₹660 का टारगेट प्राइस दिया है। 14 दिसंबर की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की कमाई में आने वाले वर्षों में तेज बढ़ोतरी की उम्मीद है।
- FY26 में EPS 22%
- FY27 में 29%
- FY28 में 7% अतिरिक्त ग्रोथ का अनुमान है
जेफरीज का मानना है कि कंपनी की मजबूत कैश जनरेशन और बेहतर रिटर्न ऑन इक्विटी लॉन्ग टर्म ग्रोथ को सपोर्ट करती रहेगी।