FIIs Record Selling: विदेशी निवेशकों का भारत से मोहभंग! शेयर बाजार से निकाले ₹1.5 लाख करोड़

Edited By Updated: 14 Aug, 2025 02:59 PM

foreign investors are disillusioned with india indian stock market

अमेरिकी टैरिफ, वैश्विक अनिश्चितता और जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच विदेशी निवेशकों (FII) ने भारतीय स्टॉक मार्केट को एक और झटका दिया है। NSDL के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2025 में अब तक एफआईआई ने भारतीय शेयर बाजार से ₹1.5 लाख करोड़ से अधिक की बिकवाली की है।...

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी टैरिफ, वैश्विक अनिश्चितता और जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच विदेशी निवेशकों (FII) ने भारतीय स्टॉक मार्केट को एक और झटका दिया है। NSDL के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2025 में अब तक एफआईआई ने भारतीय शेयर बाजार से ₹1.5 लाख करोड़ से अधिक की बिकवाली की है। यह रिकॉर्ड बिकवाली है, जबकि साल खत्म होने में अभी चार महीने से ज्यादा का समय बाकी है।

विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनियों की सुस्त कमाई, ऊंचे वैल्यूएशन, वैश्विक अनिश्चितता और विदेशी बाजारों में बेहतर अवसरों ने भारत से निवेश खींचने के लिए एफआईआई को प्रेरित किया है।

कहां जा रहा है पैसा?

हालांकि एफआईआई सेकेंडरी मार्केट से पैसे निकाल रहे हैं लेकिन भारत के IPO मार्केट में उनकी दिलचस्पी बनी हुई है। 15-20% के औसत लिस्टिंग गेन के चलते वैश्विक फंड शॉर्ट-टर्म रिटर्न के लिए यहां निवेश कर रहे हैं। इसके अलावा, अमेरिका, चीन और यूरोप के बाजार सस्ते वैल्यूएशन के कारण अधिक आकर्षक माने जा रहे हैं।

ग्लोबल मार्केट बनाम भारत

2025 में अब तक सेंसेक्स और निफ्टी करीब 4% मजबूत हुए हैं, जबकि अमेरिका का S&P 500 और नैस्डैक 12% चढ़ा है। यूरोप के FTSE 100, CAC और DAX में 20% से अधिक की तेजी आई है। एशिया में जापान का निक्केई 18%, हांगकांग का हैंग सैंग 29% और चीन का CSI 200 करीब 10% ऊपर है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!