स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लायंसेज तक, Amazon Prime Day 2025 में मिलेगा धमाकेदार डिस्काउंट

Edited By Updated: 02 Jul, 2025 04:36 PM

from smartphones to home appliances you will get huge discounts

अमेजन इंडिया ने अपने प्राइम मेंबर्स के लिए प्राइम डे 2025 सेल की घोषणा कर दी है, जो 12 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 14 जुलाई रात 11:59 बजे तक चलेगी। इस तीन दिन की विशेष सेल में प्राइम सदस्य स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, फैशन, ब्यूटी, किचन और...

बिजनेस डेस्कः अमेजन इंडिया ने अपने प्राइम मेंबर्स के लिए प्राइम डे 2025 सेल की घोषणा कर दी है, जो 12 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 14 जुलाई रात 11:59 बजे तक चलेगी। इस तीन दिन की विशेष सेल में प्राइम सदस्य स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, फैशन, ब्यूटी, किचन और होम अप्लायंसेज पर जबरदस्त डील्स और छूट का लाभ उठा सकेंगे।

बैंक ऑफर्स और कैशबैक

ICICI बैंक और SBI के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही नो कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर और कूपन डिस्काउंट्स भी मौजूद रहेंगे।

स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स पर बंपर छूट

प्राइम डे पर कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। स्मार्टफोन और एक्सेसरीज़ पर 40% तक, हेडफोन और स्पीकर पर 60%, लैपटॉप पर 40%, टैबलेट पर 60%, वियरेबल्स और कैमरे पर 50% तक की छूट मिलेगी।

होम अप्लायंसेज पर धमाकेदार डील्स

टीवी पर 65% तक, वाशिंग मशीन और एसी पर 60% तक, रेफ्रिजरेटर पर 55%, चिमनी पर 65% और माइक्रोवेव पर 60% तक की छूट दी जा रही है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने टीवी और उपकरण बदलने पर 7,000 रुपए तक का फायदा भी मिल सकता है।

फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर छूट

प्राइम डे सेल में कपड़े, जूते, घड़ियां, ब्यूटी आइटम्स, ज्वेलरी और लगेज पर 50% से 80% तक की छूट दी जा रही है। प्राइम मेंबर्स के लिए यह शॉपिंग का एक सुनहरा मौका है।

मनोरंजन की भी भरमार

प्राइम वीडियो इस दौरान 17 नई भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्में और सीरीज़ रिलीज करेगा। इसमें भारत, अमेरिका, जापान और कोरिया के कंटेंट शामिल होंगे, जिन्हें प्राइम सदस्य अपनी भाषा में देख पाएंगे।

अमेज़न प्राइम डे 2025 सिर्फ एक शॉपिंग फेस्ट नहीं, बल्कि एक एक्सपीरियंस है – छूट, सुविधा और एंटरटेनमेंट से भरपूर।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!