See Photos: महाकुंभ में पहुंचे Gautam Adani, लोगों को अपने हाथों से बनाकर खिलाया खाना, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Edited By Updated: 21 Jan, 2025 06:01 PM

gautam adani reached maha kumbh cooked food with his own hands

देश के मशहूर उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी आज प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में शामिल हुए हैं। इस अवसर पर उन्होंने इस्कॉन के भंडारे में सेवा भी की। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से प्रसाद बनाया और श्रद्धालुओं को वितरित किया।...

बिजनेस डेस्कः देश के मशहूर उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी आज प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में शामिल हुए हैं। इस अवसर पर उन्होंने इस्कॉन के भंडारे में सेवा भी की। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से प्रसाद बनाया और श्रद्धालुओं को वितरित किया। अडानी ने महाकुंभ की भव्य सजावट और बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन की सराहना की। इस मौके पर उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद रहीं। 

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

गौतम अडानी ने खुद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गई है। कुंभ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षा बलों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूंऔर आखिरी में उन्होंने कहा कि मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

पत्नी भी रहीं मौजूद

गौतम अडानी मंगलवार को महाकुंभ पहुंचे। उसके बाद वह सेक्टर 19 में इस्कॉन गए, जहां पर उन्होंने भक्तों के लिए महाप्रसाद बनाया और उसे वितरित भी किया। कुंभ में इस्कॉन और अडानी ग्रुप रोजाना लाखों लोगों को प्रसाद वितरित करता है। इसी में आज खुद अडानी ग्रुप के चेयरमैन शामिल हुए। गौतम अडानी के साथ उनकी पत्नी भी महाकुंभ में उनके साथ गईं। उन्हें भी प्रसाद बनाने में सहयोग करते हुए देखा गया।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

 

 

 

 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!