GST सुधार और त्योहारों की मांग ने बढ़ाई वाहन बिक्री, अक्टूबर में बना नया रिकॉर्ड

Edited By Updated: 08 Nov, 2025 05:54 PM

gst reforms and festive demand boosted vehicle sales setting a new record

माल और सेवा कर (GST) सुधारों के बाद वाहनों की बिक्री में जोरदार उछाल देखने को मिला है। वाहन डीलरों के संगठन फाडा (FADA) के अनुसार, अक्टूबर महीने में यात्री वाहनों की बिक्री 5.57 लाख यूनिट तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। त्योहारों की...

बिजनेस डेस्कः माल और सेवा कर (GST) सुधारों के बाद वाहनों की बिक्री में जोरदार उछाल देखने को मिला है। वाहन डीलरों के संगठन फाडा (FADA) के अनुसार, अक्टूबर महीने में यात्री वाहनों की बिक्री 5.57 लाख यूनिट तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। त्योहारों की खरीदारी और ग्रामीण इलाकों में बढ़ती मांग ने बाजार को मजबूत समर्थन दिया।

दोपहिया वाहनों की बिक्री में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। अक्टूबर में 31.5 लाख यूनिट टू-व्हीलर बिके, जो पिछले साल के मुकाबले 52% ज्यादा है। कुल मिलाकर अक्टूबर में 40.2 लाख वाहनों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 28.7 लाख था यानी इस बार बिक्री में 40.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 18% बढ़ी, तिपहिया वाहनों में 5% और ट्रैक्टरों की बिक्री में 14% की बढ़त हुई। हालांकि निर्माण उपकरणों की बिक्री 30% गिर गई। फाडा के अध्यक्ष सी. एस. विघ्नेश्वर ने कहा कि जीएसटी 2.0 लागू होने से छोटे बजट की कारों की मांग बढ़ी है, जिससे पहली बार कार खरीदने वाले लोग बड़ी संख्या में बाजार में आए। त्योहारों के 42 दिनों की अवधि में सभी श्रेणियों में रिकॉर्ड बिक्री हुई है।

कंपनियों की बिक्री स्थिति

  • मारुति सुजुकी: 2.39 लाख कारें, 18% बढ़ोतरी
  • टाटा मोटर्स: 75,352 यूनिट
  • महिंद्रा: 67,918 यूनिट
  • ह्यूंडई: 7% की गिरावट, कुल बिक्री 65,442 यूनिट

दोपहिया वाहन निर्माता

  • हीरो मोटोकॉर्प: 9,94,787 यूनिट
  • होंडा टू-व्हीलर: 48% बढ़कर 8,21,976 यूनिट
  • टीवीएस मोटर: 58% बढ़कर 5,58,075 यूनिट

विघ्नेश्वर ने कहा कि ग्रामीण बाजार अब ऑटो सेक्टर की असली ताकत बनकर उभरा है। अच्छी बारिश, कृषि आय में वृद्धि और ढांचागत विकास ने खरीदारी क्षमता को और मजबूत किया है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!