Breaking




HDFC, ICICI, Axis और Federal Bank के ग्राहकों की बढ़ी टेंशन, जानें क्या हुआ बदलाव

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Apr, 2025 04:25 PM

hdfc icici axis and federal bank then definitely read this news

अगर आप भी अपने पैसों को बैंक के सेविंग अकाउंट में रखकर सुरक्षित मानते हैं और उस पर मिलने वाले ब्याज को मुनाफे के तौर पर देखते हैं, तो यह खबर आपके लिए मायूसी भरी हो सकती है। देश के कई बड़े बैंकों ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में बड़ी...

बिजनेस डेस्कः अगर आप भी अपने पैसों को बैंक के सेविंग अकाउंट में रखकर सुरक्षित मानते हैं और उस पर मिलने वाले ब्याज को मुनाफे के तौर पर देखते हैं, तो यह खबर आपके लिए मायूसी भरी हो सकती है। देश के कई बड़े बैंकों ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में बड़ी कटौती की है। इसका सीधा असर करोड़ों खाताधारकों की आमदनी पर पड़ेगा। खासकर उन लोगों पर, जो अपने रिटायरमेंट, मेडिकल या पारिवारिक जरूरतों के लिए सेविंग अकाउंट में राशि संचित रखते हैं।

एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस और फेडरल बैंक ने अब 50 लाख रुपए से कम की रकम पर ब्याज दरों को 3% से घटाकर 2.75% कर दिया है, जबकि एसबीआई पहले से ही 2.7% की दर दे रहा है। इसके अलावा एफडी की दरों में भी कमी की गई है, जिससे जमा राशि पर रिटर्न और भी कम हो जाएगा।

ICICI बैंक 

बैंक ने अपनी सेविंग अकाउंट जमा ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। बैंक के जमाकर्ताओं को 50 लाख रुपए तक के बचत बैंक शेष पर 2.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो एचडीएफसी बैंक की पेशकश के समान है। 50 लाख रुपए से अधिक के शेष के लिए यह 3.25 प्रतिशत होगी।

HDFC बैंक 

बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दर में बदलाव किया है। ये बदलाव 12 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होंगे। इसके तहत 50 लाख रुपए से कम रकम के लिए ब्याज दर को 3.00% प्रति वर्ष से घटाकर 2.75% प्रति वर्ष कर दिया गया है। 50 लाख रुपए और उससे अधिक की रकम के लिए ब्याज दर अब 3.25% प्रति वर्ष है, जबकि पहले दर 3.50% प्रति वर्ष थी।

बैंक ने अपनी एफडी ब्याज दरों में 50 आधार अंकों (बीपीएस) तक की कटौती की घोषणा की है। इसके लागू होने से सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दरें 3% से 7.10% के बीच हो गई हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए दरें 3.5% से 7.55% के बीच हैं।
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!