बैंकिंग इतिहास की सबसे बड़ी डील! बिक सकता है भारत का ये बैंक

Edited By Updated: 06 May, 2025 04:14 PM

the biggest deal in banking history this indian bank may be sold

मंगलवार को यस बैंक के शेयरों में तेजी देखी गई, जब NSE पर यह 9.6% उछलकर ₹19.44 तक पहुंच गया। हालांकि, दोपहर के कारोबार में कुछ गिरावट आई और शेयर ₹18.11 पर ट्रेड करने लगा। पिछला बंद ₹17.73 पर हुआ था।

बिजनेस डेस्कः मंगलवार को यस बैंक के शेयरों में तेजी देखी गई, जब NSE पर यह 9.6% उछलकर ₹19.44 तक पहुंच गया। हालांकि, दोपहर के कारोबार में कुछ गिरावट आई और शेयर ₹18.11 पर ट्रेड करने लगा। पिछला बंद ₹17.73 पर हुआ था।

तेजी की वजह

इस तेजी की वजह जापान की Sumitomo Mitsui Banking Corp (SMBC) के साथ चल रही बातचीत है। SMBC, यस बैंक में 51% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है, जो भारत के बैंकिंग इतिहास की सबसे बड़ी डील हो सकती है। यह सौदा लगभग 1.7 बिलियन डॉलर (₹14,000 करोड़) का हो सकता है।

इससे पहले साल 2020 में खराब वित्तीय हालत से जूझ रहे लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) को सिंगापुर के DBS बैंक से मर्ज किया गया था। इसके बाद देश के बैंकिंग सेक्टर में इतनी बड़ी डील अब तक नहीं हुई।

सूत्रों के अनुसार, SMBC को RBI से सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है और वह या तो सीधे 26% हिस्सेदारी खरीदकर ओपन ऑफर लाएगा या मर्जर के जरिये कंट्रोल हासिल करेगा। फिलहाल, डील ओनरशिप और वोटिंग राइट्स को लेकर अटकी हुई है लेकिन SBI और SMBC के बीच बातचीत जारी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!