YouTube, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ट्रेडर्स के लिए बदल गए ITR के नियम, जानिए पूरी डिटेल

Edited By Updated: 28 Jul, 2025 12:38 PM

itr rules have changed for youtube social media influencers and traders

अगर आप यूट्यूब, इंस्टाग्राम या स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग जैसे प्लेटफॉर्म से कमाई करते हैं, तो इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते समय अब नए कोड का उपयोग करना होगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ITR-3 और ITR-4 फॉर्म में बदलाव करते हुए पांच नए प्रोफेशनल कोड...

बिजनेस डेस्कः अगर आप यूट्यूब, इंस्टाग्राम या स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग जैसे प्लेटफॉर्म से कमाई करते हैं, तो इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते समय अब नए कोड का उपयोग करना होगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ITR-3 और ITR-4 फॉर्म में बदलाव करते हुए पांच नए प्रोफेशनल कोड जोड़े हैं, जिससे अलग-अलग आय स्रोतों की पहचान आसान हो सके।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के लिए नया कोड

अब सोशल मीडिया पर प्रमोशन, ब्रांडिंग या डिजिटल कंटेंट बनाकर कमाई करने वालों के लिए कोड 16021 बनाया गया है। ऐसे प्रोफेशनल्स को आय के अनुसार ITR-3 या ITR-4 फॉर्म भरना होगा। यदि वे अनुमानित आय (Presumptive Income) पर टैक्स छूट का लाभ लेना चाहते हैं, तो धारा 44ADA के तहत ITR-4 भरना जरूरी होगा।

नए प्रोफेशनल कोड्स की सूची

  • कमीशन एजेंट – 09029
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर – 16021
  • सट्टा कारोबार – 21009
  • एफएंडओ (वायदा-ऑप्शन) ट्रेडर – 21010
  • शेयर ट्रेडिंग (कैपिटल मार्केट) – 21011

ट्रेडर्स को रखना होगा ध्यान

एफएंडओ या शेयर मार्केट से कमाई करने वाले अब ITR-3 में अपनी पूरी आय, प्रॉफिट और लॉस की जानकारी देनी होगी। पहले ये टैक्सपेयर्स अन्य कोड्स के तहत रिटर्न फाइल करते थे लेकिन अब नई व्यवस्था से इनकी गतिविधियों की टैक्स निगरानी आसान होगी।

इन बदलावों का मकसद कमाई के स्रोतों को पारदर्शी बनाना और कर चोरी पर लगाम लगाना है। टैक्सपेयर्स के लिए यह जरूरी हो गया है कि वे अपनी इनकम सही कोड के साथ घोषित करें।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!