LG Electronics भारत में IPO लाने को तैयार, 6 महीने में तय होगी वैल्यूएशन

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Jun, 2025 01:28 PM

lg electronics ready to bring ipo in india valuation will be

दक्षिण कोरियाई कंपनी LG Electronics ने भारतीय बाजार में अपनी यूनिट का IPO लाने की योजना को लेकर अहम जानकारी साझा की है। कंपनी भारत में अपने 15% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है लेकिन शेयरों की कीमत (वैल्यूएशन) अगले 6 महीनों के भीतर तय की जाएगी।

बिजनेस डेस्कः दक्षिण कोरियाई कंपनी LG Electronics ने भारतीय बाजार में अपनी यूनिट का IPO लाने की योजना को लेकर अहम जानकारी साझा की है। कंपनी भारत में अपने 15% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है लेकिन शेयरों की कीमत (वैल्यूएशन) अगले 6 महीनों के भीतर तय की जाएगी।

कंपनी ने कहा कि IPO लाने का फैसला बाजार की स्थिति और निवेशकों की मांग पर निर्भर होगा। मार्च 2025 में SEBI से मंजूरी मिलने के बावजूद, बाजार की अस्थिरता के कारण लिस्टिंग को टालना पड़ा।

LG के CFO किम चांग ताए ने बताया, "हम IPO को लेकर जल्दबाज़ी में नहीं हैं। सही वैल्यूएशन और सही समय पर लिस्टिंग हमारी प्राथमिकता है।"

सूत्रों के मुताबिक, LG इंडिया का संभावित वैल्यूएशन 12.5 बिलियन डॉलर हो सकता है। इस लिस्टिंग के बाद यह भारत में लिस्ट होने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी होगी, हुंडई मोटर्स इंडिया के बाद।

LG इंडिया फिलहाल देश की दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है, जो Havells, Voltas, Whirlpool और Blue Star जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करती है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!