Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Dec, 2025 11:01 AM

सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho IPO) ने बुधवार को शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की। कंपनी के शेयर BSE पर 161.2 रुपए और NSE पर 162.5 रुपए के स्तर पर लिस्ट हुए, जो कि इसके इश्यू प्राइस पर 46% का प्रीमियम है। मीशो का IPO 3 दिसंबर को...
बिजनेस डेस्कः सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho IPO) ने बुधवार को शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की। कंपनी के शेयर BSE पर 161.2 रुपए और NSE पर 162.5 रुपए के स्तर पर लिस्ट हुए, जो कि इसके इश्यू प्राइस पर 46% का प्रीमियम है। मीशो का IPO 3 दिसंबर को खुला था और 5 दिसंबर को बंद हुआ था। कंपनी ने 8 दिसंबर को अलॉटमेंट पूरी की।
निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स: 80 गुना सब्सक्रिप्शन
- मीशो के 5,421 करोड़ रुपए के IPO को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली।
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार:
- कुल बोलियां: 21,96,29,80,575 शेयरों के लिए
- उपलब्ध शेयर: 27,79,38,446
- कुल सब्सक्रिप्शन: करीब 80 गुना
सबसे ज्यादा रुचि QIB (120.18 गुना) की ओर से रही। नॉन-इंस्टिट्यूशनल इंवेस्टर्स ने इसे 38.15 गुना और रिटेल निवेशकों ने 19.04 गुना सब्सक्राइब किया।
IPO की कीमत, वैल्यूएशन और फंडिंग
- मीशो ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि कंपनी ने एंकर निवेशकों से 2,439 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं।
- IPO का प्राइस बैंड 105–111 रुपए प्रति शेयर था और लॉट साइज 135 शेयर तय किया गया।
- उच्च प्राइस बैंड पर मीशो का मूल्यांकन 50,096 करोड़ रुपए (5.6 बिलियन डॉलर) तक पहुंचता है।
- रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 14,985 रुपए रहा।
इश्यू डिटेल: फ्रेश इश्यू + OFS
मीशो के IPO में 4,250 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 10.55 करोड़ शेयरों का OFS शामिल है जिसका मूल्य 1,171 करोड़ रुपए है। इस प्रकार कुल इश्यू साइज 5,421 करोड़ रुपए रहा। कंपनी इस रकम का इस्तेमाल क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, मार्केटिंग और ब्रांडिंग कार्यक्रमों में करेगी। इसके अलावा अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक विस्तार योजनाओं के लिए भी धन का इस्तेमाल किया जाएगा।