JP Morgan ने भारतीय बाजार पर जताया भरोसा, IPO को लेकर कही बड़ी बात

Edited By Updated: 09 Dec, 2025 06:19 PM

jp morgan expressed confidence in the indian market and made

वैश्विक निवेश बैंक जेपी मॉर्गन (JP Morgan) का कहना है कि भारत में प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच चुका है और अब हर साल 20 अरब डॉलर के आईपीओ को सामान्य स्तर माना जा सकता है। बैंक ने अनुमान लगाया है कि आने वाले वर्षों में यह...

बिजनेस डेस्कः JP Morgan On India’s IPO वैश्विक निवेश बैंक जेपी मॉर्गन (JP Morgan) का कहना है कि भारत में प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच चुका है और अब हर साल 20 अरब डॉलर के आईपीओ को सामान्य स्तर माना जा सकता है। बैंक ने अनुमान लगाया है कि आने वाले वर्षों में यह रुझान लगातार मजबूत बना रहेगा।

JP Morgan के इक्विटी कैपिटल मार्केट्स प्रमुख अभिनव भारती ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2025 में भारत अब तक 21 अरब डॉलर के आईपीओ देख चुका है, जो पिछले साल के बराबर है। उन्होंने कहा कि चालू वर्ष के अंत तक यह आंकड़ा 23 अरब डॉलर से ऊपर जा सकता है, क्योंकि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी की 10,000 करोड़ रुपए की बड़ी ऑफरिंग सहित कई निर्गम प्रक्रिया में हैं।

यह भी पढ़ें: Crypto Market में हलचल: इथेरियम ने रिटर्न में बिटकॉइन को पछाड़ा, निवेशकों की बढ़ी उम्मीदें 

IPO की मांग 

भारती ने बताया कि वर्तमान में आईपीओ की मांग का लगभग 20% हिस्सा कंज्यूमर टेक और नए जमाने के डिजिटल व्यवसायों से आ रहा है और अगले पांच वर्षों में यह बढ़कर 30% से अधिक हो सकता है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कम से कम 20 स्टार्टअप, जिनका निजी बाजार मूल्यांकन सैकड़ों मिलियन डॉलर में है, अपने आईपीओ की तैयारी में जुटे हुए हैं।

जेपी मॉर्गन का अनुमान है कि इनमें से 4–5 कंपनियां अकेले ही 1 अरब डॉलर से अधिक के निर्गम ला सकती हैं और सामूहिक रूप से 8 अरब डॉलर तक की पूंजी जुटा सकती हैं। इनमें से दो प्रमुख कंपनियां तकनीक आधारित हैं।

नई उम्र की कंपनियों के मूल्यांकन को लेकर भारती ने कहा कि भारतीय बाजार ने पिछले समय की चुनौतियों को पार कर लिया है और हाल में सूचीबद्ध कई टेक कंपनियां आज प्रीमियम पर कारोबार कर रही हैं, जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है।

यह भी पढ़ें: Rupee Recover: डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूत वापसी, आज इतना हुआ मजबूत

तीसरा सबसे बड़ा बाजार बनेगा भारत

JP Morgan के अनुसार, अगले पांच वर्षों में भारत का कुल बाजार मूल्य 10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है और अमेरिका व चीन के बाद तीसरा सबसे बड़ा बाजार बनेगा। जापान और मध्य पूर्व से भारत में निवेश की रुचि लगातार बढ़ रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!