Meesho IPO Allotment Today: निवेशकों की धड़कनें तेज, ऐसे चेक करें स्टेटस, लिस्टिंग से पहले GMP में तेजी

Edited By Updated: 08 Dec, 2025 01:46 PM

investors  heartbeats quicken check status this way gmp rises before listing

ऑनलाइन मार्केटप्लेस मीशो (Meesho) के बहुप्रतीक्षित IPO का अलॉटमेंट आज किया जाएगा। निवेशक इसके स्टेटस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 5,421.20 करोड़ रुपए के इस इश्यू को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और यह 79 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के...

बिजनेस डेस्कः ऑनलाइन मार्केटप्लेस मीशो (Meesho) के बहुप्रतीक्षित IPO का अलॉटमेंट आज किया जाएगा। निवेशक इसके स्टेटस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 5,421.20 करोड़ रुपए के इस इश्यू को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और यह 79 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के शेयर 10 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट में भी मीशो का प्रदर्शन मजबूत दिख रहा है।

Meesho IPO डिटेल: कितने शेयर जारी हुए?

मीशो ने 4,250 करोड़ रुपए के 38.29 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किए हैं। ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 1,171.20 करोड़ रुपए के 10.55 करोड़ शेयर जारी हुए हैं। इश्यू 3 दिसंबर को खुला और 5 दिसंबर को बंद हुआ था। एक्सचेंजों को उपलब्ध 27.79 करोड़ शेयरों के मुकाबले 2,197 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

यह भी पढ़ें: Indigo crisis: DGCA नोटिस के बाद इंडिगो शेयर धड़ाम, एक दिन में 13,774 करोड़ का नुकसान

किसने कितनी बोली लगाई? 

QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) कैटेगरी को 120.18 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें सिर्फ 15 करोड़ शेयरों के लिए 18,07,17,42,600 बोलियां आईं। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने 38.16 गुना सब्सक्रिप्शन दिया, जबकि रिटेल निवेशकों ने पेश किए गए शेयरों से 19.08 गुना ज्यादा बोली लगाई।

Meesho IPO Allotment Status कैसे चेक करें?

अलॉटेड शेयर मंगलवार को निवेशकों के डीमैट खातों में क्रेडिट हो जाएंगे। ऐसे चेक करें स्टेटस:

1. BSE वेबसाइट से चेक करें

  • bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं
  • Issue Type: Equity
  • Issue Name: MEESHO LIMITED
  • Application Number या PAN दर्ज करें
  • Submit पर क्लिक करें

2. MUFG Intime India (रजिस्ट्रार) से चेक करें

  • MUFG Intime India की वेबसाइट पर जाएं
  • IPO Allotment Status सेक्शन खोलें
  • ड्रॉपडाउन में MEESHO LIMITED चुनें
  • PAN / Application No / DP ID–Client ID में से कोई एक दर्ज करें
  • Submit पर क्लिक करें

यहां आपको अलॉटमेंट और रिफंड दोनों की जानकारी मिलेगी।

यह भी पढ़ें: IPO Week: 13 नए IPO की एंट्री, 11 की लिस्टिंग, 8-12 दिसंबर तक मार्केट में दिखेगी जबरदस्त हलचल 

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में क्या है ताज़ा हलचल?

ग्रे मार्केट में इस शेयर को अच्छा समर्थन मिल रहा है। आज सोमवार सुबह 9:30 बजे आईपीओ प्राइस 111 रुपए पर इसका जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 42 रुपए था यानी यह शेयर 37.84% की तेजी के साथ 153 रुपए पर लिस्ट हो सकता है। ऐसा होने पर निवेशकों को जबरदस्त फायदा होगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!