Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Dec, 2025 10:34 AM

बुधवार (10 दिसंबर) को सोने के वायदा भाव में गिरावट देखने को मिल रही है, जबकि चांदी की कीमतें ऑल टाइम हाई पर है। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,29,974 रुपए, जबकि चांदी के भाव 1,90,000 रुपए के करीब कारोबार कर रहे हैं।...
बिजनेस डेस्कः बुधवार (10 दिसंबर) को सोने के वायदा भाव में गिरावट देखने को मिल रही है, जबकि चांदी की कीमतें ऑल टाइम हाई पर है। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,29,974 रुपए, जबकि चांदी के भाव 1,90,000 रुपए के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी सर्वोच्च शिखर पर, सोना भी चमका
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। चांदी के भाव तो आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। Comex पर सोना 4,237.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,236.20 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 3.50 डॉलर की तेजी के साथ 4,239.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 61.11 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 60.84 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.59 डॉलर की तेजी के साथ 61.43 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव ने आज 62.02 डॉलर का उच्चतम स्तर छू लिया।
मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 1,000 रुपए गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक की घोषणा से पहले व्यापारियों ने सावधानी बरती, जिससे कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार को 1,32,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
सर्राफा संघ ने कहा कि चांदी भी 4,500 रुपए गिरकर 1,80,500 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी कर समेत) रह गई। इसका पिछला बंद भाव 1,85,000 रुपए प्रति किलोग्राम था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सोने का कारोबार कम रहा, लेकिन यह एक सीमित दायरे में रहा। बाजार के प्रतिभागी फेडरल रिजर्व की बहुप्रतीक्षित बैठक के फैसले से पहले सतर्क बने रहे।'' उन्होंने कहा कि निवेशकों ने ब्याज दर में कटौती के फैसले को संभावित मान लिया है और अब उनका ध्यान नीतिगत बयान एवं फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की टिप्पणियों पर होगा। इससे मौद्रिक नीतियों के भावी रुख के बारे में जानकारी मिल सकेगी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना 14.83 डॉलर बढ़कर 4,205.57 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव 0.75 प्रतिशत चढ़कर 58.59 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।