Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Dec, 2025 07:29 AM

मेष : आम तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मगर ध्यान रखें कि
मेष : आम तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मगर ध्यान रखें कि पांव फिसलने के कारण कहीं चोट न लग जाए।
वृष: कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।
मिथुन: स्ट्रांग सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा, कामकाजी दशा संतोषजनक।
कर्क : ठेकेदारी तथा सप्लाई का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, आम हालात भी पहले जैसे बने रहेंगे।
सिंह : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर शीत वस्तुओं का इस्तेमाल परहेज के साथ करें।
कन्या : ध्यान रखें कि अचानक कोई उलझन-मुश्किल उभर कर आपकी समस्त प्लानिंग को अपसैट न कर दे, नुकसान का डर।
तुला: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद रहेगी, यत्न करने पर कोई कारोबारी बाधा-मुश्किल भी राह से हटेगी।
वृश्चिक : सरकारी-गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग आपके प्रति सॉफ्ट तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे।
धनु : आम सितारा सुदृढ़, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग में कुछ न कुछ पेशकदमी होगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
मकर : सेहत के प्रति अटैन्टिव रहना सही रहेगा, खान-पान भी परहेज के साथ करना सही रहेगा, सफर भी न करें।
कुंभ: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोचेंगे या मन बनाएंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी।
मीन : चूंकि शत्रु उभरते-सिमटते रह सकते हैं तथा नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए उनसे फासला बनाकर रखें, सफर भी टाल दें।