Edited By Mansa Devi,Updated: 10 Dec, 2025 12:37 PM

गुजरात के राजकोट जिले के अटकोट से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत दोहराई गई है। यह जघन्य वारदात 4 दिसंबर को हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते...
नेशनल डेस्क: गुजरात के राजकोट जिले के अटकोट से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत दोहराई गई है। यह जघन्य वारदात 4 दिसंबर को हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या हुआ था उस दिन?
पीड़िता बच्ची का परिवार मूल रूप से दाहोद जिले का रहने वाला है और रोजी-रोटी के लिए अटकोट के एक गांव में खेत मजदूरी करता है। घटना वाले दिन, जब बच्ची का परिवार खेत में काम कर रहा था, तभी आरोपी रामसिंह तेरसिंह चुपके से आया और बच्ची को उठाकर खेत के पास ले गया। आरोपी (30 वर्षीय) ने बच्ची का मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। जब मासूम बच्ची दर्द से चिल्लाने लगी, तो हैवान बने तेरसिंह ने दरिंदगी की हदें पार कर दीं। उसने बच्ची के गुप्तांग (प्राइवेट पार्ट) में रॉड डाल दी। इसके बाद आरोपी बच्ची को वहीं लहूलुहान और गंभीर हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया।
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
कुछ देर बाद, बच्ची के परिवार ने उसे ढूंढना शुरू किया और बच्ची को जख्मी हालत में पाया। परिवार तुरंत बच्ची को लेकर राजकोट के एक अस्पताल पहुंचा, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए इलाज शुरू किया गया है।
पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन, आरोपी गिरफ्तार
राजकोट ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (SP) विजयसिंह गुर्जर ने इस घटना को गंभीरता से लिया। पुलिस ने तुरंत 'पोक्सो एक्ट' (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय रामसिंह तेरसिंह के रूप में हुई, जो मध्य प्रदेश के अलीराजपुर का रहने वाला है। वह उसी खेत के बगल वाले खेत में काम करता था, जहां बच्ची का परिवार काम करता है।
100 संदिग्धों से पूछताछ, बच्ची ने की पहचान
पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए 10 विशेष टीमें बनाईं और लगभग 100 संदिग्धों से गहन पूछताछ की। जांच के दौरान, पुलिस ने 10 संदिग्धों को बाल विशेषज्ञों की निगरानी में बच्ची के सामने पेश किया। इस दौरान मासूम बच्ची ने आरोपी तेरसिंह की पहचान कर ली। पुलिस के अनुसार, आरोपी तेरसिंह पहले से ही शादीशुदा है और उसके एक बेटी और दो बेटे भी हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस जघन्य अपराध ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है और लोग आरोपी के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।