दुनि‍या के टॉप 20 अमीरों में शामि‍ल हुए मुकेश अंबानी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Mar, 2018 04:46 PM

mukesh ambani joins top 20 richest people in the world

हुरुन ग्‍लोबल की ओर से जारी की गई रि‍च लि‍स्‍ट में भारत को 2017 में 56 नए अरबपति‍ मि‍ले हैं। इसके साथ ही भारत में ऐसे लोगों की संख्‍या 131 हो गई है। लि‍स्‍ट में चीन 819 अरबपति‍यों के साथ पहले नंबर पर है। जबकि‍ अमेरि‍का में अरबपति‍यों की संख्‍या 571...

नई दिल्लीः हुरुन ग्‍लोबल की ओर से जारी की गई रि‍च लि‍स्‍ट में भारत को 2017 में 56 नए अरबपति‍ मि‍ले हैं। इसके साथ ही भारत में ऐसे लोगों की संख्‍या 131 हो गई है। लि‍स्‍ट में चीन 819 अरबपति‍यों के साथ पहले नंबर पर है। जबकि‍ अमेरि‍का में अरबपति‍यों की संख्‍या 571 है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी 45 बि‍लि‍यन डॉलर (करीब 2.92 लाख करोड़ रुपए) की संपत्‍ति‍ के साथ इस लि‍स्‍ट में सबसे अमीर भारतीय रहे हैं। इतना ही नहीं मुकेश अंबानी दुनि‍या के सबसे अमीर 20 लोगों की लि‍स्‍ट में भी शामि‍ल हो गए हैं।
PunjabKesari
- आंकड़ों के मुताबिक 2015-2016 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमाई 27,630 करोड़ रुपए हुई थी। कंपनी में बतौर प्रमोटर मुकेश अंबानी की हिस्सेदारी 44.7% है। इस हिसाब से अंबानी का हिस्सा 12,351 करोड रुपए हुआ। इससे हर महीने की कमाई निकालें तो ये हुई 1029 करोड़ रुपए यानी एक हफ्ते में औसतन 257 करोड़, एक दिन में 34 करोड़ रुपए है।
- यानी एक घंटे की कमाई 1.4 करोड़ रुपए और एक मिनट में कमाई 2.35 लाख रुपए है।
- आपको बता दें कि ये केल्क्युलेशन 2015-2016 की फाइनेंशियल रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। हम इस बात का दावा नहीं करते कि अंबानी ठीक इतनी ही कमाई इतने समय में करते होंगे।

बालकृष्ण की संपत्ति में 224% का इजाफा
पतंजलि‍ आयुर्वेद के आचार्य बालकृष्ण ने अपना नंबर 8 बरकरार रखा है। पि‍छले साल भी वो इस लि‍स्‍ट में 8वें नंबर पर ही थे। साल 2015 में आचार्य बालकृष्ण इस लि‍स्‍ट में 25वें नंबर पर थे। ऐसे में पि‍छले साल टॉप 10 में जगह बनाकर उन्‍होंने सभी को चौंका दि‍या था। हालांकि‍ इस बार भी वे 8वें नंबर पर ही बरकरार हैं लेकि‍न उन्‍होंने अपनी संपत्‍ति‍ को 224 फीसदी बढ़ा लि‍या है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!