घर, ऑफिस और गाड़ियों में AC के लिए नया नियम, सरकार ने तय की सीमा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Jun, 2025 03:22 PM

new rule for ac in homes offices and vehicles government sets limit

देश में ए.सी. (एयर कंडीशनर) के अत्यधिक इस्तेमाल और तेजी से बढ़ती बिजली खपत को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब घरों, दफ्तरों, दुकानों, मॉल्स, होटलों और गाड़ियों में लगे ए.सी. को 20 डिग्री सैल्सियस से नीचे और 28 डिग्री सैल्सियस से...

बिजनेस डेस्कः देश में ए.सी. (एयर कंडीशनर) के अत्यधिक इस्तेमाल और तेजी से बढ़ती बिजली खपत को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब घरों, दफ्तरों, दुकानों, मॉल्स, होटलों और गाड़ियों में लगे ए.सी. को 20 डिग्री सैल्सियस से नीचे और 28 डिग्री सैल्सियस से ऊपर सैट नहीं किया जा सकेगा। 

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने इस नए नियम की घोषणा की है।

मंत्री ने बताया कि यह पहल बिजली की बचत और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। उनका कहना है कि जैसे-जैसे देश में गर्मी बढ़ रही है, ए.सी. का अत्यधिक और अनियंत्रित उपयोग बिजली के बिल में इजाफा कर रहा है तथा पावर सिस्टम पर दबाव डाल रहा है। अब यह नियम सभी सैक्टरों में लागू होगा और एक समान तापमान सीमा के जरिए उपभोग को नियंत्रित किया जाएगा।

अब 20 डिग्री से नीचे नहीं चलेगा ए.सी.

जैसे-जैसे देशभर में तापमान बढ़ रहा है, एयर कंडीशनर (ए.सी.) का इस्तेमाल भी तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही बिजली की खपत में भी बढ़ौतरी हो रही है। सरकार का कहना है कि कई लोग ए.सी. को 16 डिग्री सैल्सियस तक सैट कर देते हैं, जिससे अत्यधिक ऊर्जा खर्च होती है और बिजली का बिल भी सामान्य से कहीं ज्यादा आता है। इसी स्थिति पर काबू पाने के लिए अब सरकार ने ए.सी. के तापमान को लेकर नई सख्त सीमा तय की है। इसके तहत अब कोई भी ए.सी. 20 डिग्री सैल्सियस से नीचे या 28 डिग्री सैल्सियस से ऊपर सैट नहीं किया जा सकेगा। 

सरकार का मानना है कि यह कदम बिजली की बचत करने, बिलों को नियंत्रित रखने और कार्बन उत्सर्जन को घटाने में मदद करेगा। साथ ही, देशभर में ए.सी. उपयोग के मानक तय करने से ऊर्जा के क्षेत्र में एकरूपता आएगी, जिससे लॉन्ग टर्म में उपभोक्ताओं और पर्यावरण दोनों को लाभ होगा।

बी.ई.ई. ने भी 24 डिग्री टैम्प्रेचर किया था सैट

सरकार के इस सख्त कदम से पहले साल 2020 में ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बी.ई.ई.) ने भी ए.सी. के तापमान को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे। उस समय बी.ई.ई. ने स्टार रेटिंग वाले सभी एयर कंडीशनर्स के लिए 24 डिग्री सैल्सियस को डिफॉल्ट टैम्प्रेचर के रूप में तय किया था। यानी ए.सी. ऑन करते ही तापमान स्वतः 24 डिग्री पर सैट होता था, हालांकि उपभोक्ता अपनी सुविधा अनुसार इसमें बदलाव कर सकते थे। अब सरकार ने इस दिशा में एक और कड़ा कदम उठाते हुए तापमान की सीमा 20 से 28 डिग्री सैल्सियस के बीच निर्धारित कर दी है। यह नियम शुरूआत में एक प्रयोग के तौर पर लागू किया जा रहा है लेकिन आने वाले समय में इसे देशभर में अनिवार्य किया जा सकता है।"

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!