Edited By rajesh kumar,Updated: 25 Aug, 2020 04:47 PM

निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट ने अपने मल्टी-एसेट फंड की नई स्कीम (एनएफओ) के जरिये 720 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का दावा है कि यह महामारी के दौरान किसी एनएफओ से जुटाई गई सबसे बड़ी राशि है।
नई दिल्ली: निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट ने अपने मल्टी-एसेट फंड की नई स्कीम (एनएफओ) के जरिये 720 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का दावा है कि यह महामारी के दौरान किसी एनएफओ से जुटाई गई सबसे बड़ी राशि है।
कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि 370 स्थानों के 80,000 से अधिक निवेशकों ने डिजिटल और ऑफलाइन तरीके से निप्पन इंडिया मल्टी एसेट फंड में निवेश किया है। इसके अलावा कंपनी को एनएफओ के लिए 25,000 सिप (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के आवेदन भी मिले हैं। कंपनी ने कहा कि उसे इसके लिए 60 प्रतिशत से अधिक आवेदन डिजिटल माध्यम से मिले हैं। ये आवेदन उसके और भागीदारों के डिजिटल मंचों के माध्यम से किए गए।