PNB ने पेश किया खास फीचर, मोबाइल से लॉक कर सकेंगे अपना डेबिट कार्ड

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Dec, 2020 01:40 PM

pnb introduced special feature it will be able to lock its

देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों को खास सुविधा दी है। पीएनबी ने ग्राहकों के पैसों को सुरक्षित रखने के लिए खास फीचर की शुरुआत की है। इसकी मदद से आप अपने डेबिट कार्ड लॉक करके और

बिजनेस डेस्कः देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों को खास सुविधा दी है। पीएनबी ने ग्राहकों के पैसों को सुरक्षित रखने के लिए खास फीचर की शुरुआत की है। इसकी मदद से आप अपने डेबिट कार्ड लॉक करके और अधिक सुरक्षित बना सकते हैं। पीएनबी ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। इस सुविधा के तहत पीएनबी के ग्राहक अपने एटीएम कार्ड को बंद या चालू कर सकते हैं। खास बात ये है कि इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल के जरिए ही ये काम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Tesla 2021 में भारत में बिक्री केंद्र खोलेगी, लगा सकती है मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट: गडकरी

PNB ने किया ट्वीट
बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करते हुए कहा कि PNBOne ऐप के जरिए आप अपने एटीएम डेबिट कार्ड को ऑन/ ऑफ कर सकते हैं। आप अपने कार्ड को यूज नहीं करने पर ‘ऑफ’ यानी इसे बंद कर सकते हैं। ऐसा कर आपका बैंक खाते में रखा आपका पैसा सेफ रहेगा। PNBOne (मोबाइल ऐप) की मदद से, आप अस्थायी रूप से अपने डेबिट कार्ड को लॉक कर सकते हैं। PNBOne की विशेषताओं के बारे में अधिक जानने के लिए https://tinyurl.com/y8ygdjw4 इस लिंक पर जाएं।

यह भी पढ़ें- आनंद महिंद्रा ने शेयर किया खतरनाक वीडियो, यूजर्स बोले- कुछ इसी तरह से गुजरा साल 2020

PNB ONE की खासियत

  • इस ऐप के जरिए उपयोगकर्ता टीडीएस/फॉर्म 16 प्रमाण पत्र जेनरेट कर सकता है।
  • उपयोगकर्ता इस विकल्प का उपयोग करके डुप्लिकेट चालान बनवा सकता है।
  • PNB ONE से लॉग आउट करते समय फीडबैक का भी ऑप्शन दिखाई देगा।
  • उपयोगकर्ता अपने डेबिट कार्ड के लिए पिन सेट/ रीसेट कर सकता है।
  • सुकन्या समृद्धि खाते को भी पीएनबी वन ऐप से लिंक कर सकते हैं और राशि ट्रांसफर कर सकते हैं।

कैसे करें इस ऐप पर रजिस्टर 

  • सबसे पहले ऐप में New User पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना अकाउंट नंबर और मोबाइल एंटर करना होगा।
  • इसके बाद में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
  • अब ओटीपी एंटर करके प्रोसीड पर क्लिक करें।
  • अब आपको खाते से लिंक्ड आधार कार्ड और पैन नंबर एंटर करना होगा।
  • अब अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड सेट करें।
  • ये पूरा प्रोसेस करने के बाद आपका ऐप पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन होते ही आपके मोबाइल नंबर पर लॉगइन के लिए यूजरआईडी का मैसेज आ जाएगा।
  • अब आपको पेज के आखिर में लॉगइन पर क्लिक करना है।
  • अब अपनी यूजर आई एंटर करें और MPIN सेट करें।

यह भी पढ़ें- जैक मा पर कार्रवाई के बाद खौफ में चीन की टेक कंपनियां, 2 दिन में ही डूब गए 15 लाख करोड़ रुपए

पूरी तरह से सेफ है ये ऐप
सेफ्टी की नजर से भी यह ऐप काफी अच्छा है। इसमें MPIN के साथ बायोमेट्रिक का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा कोई भी लेनदेन करने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत यानी बिना पासवर्ड के आप कोई लेनदेन नहीं कर पाएंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!