Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Jul, 2025 05:03 PM

बच्चियों के भविष्य को सुरक्षित करने वाली सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) को अब अपनाना और भी आसान हो गया है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई डिजिटल सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अब घर बैठे मोबाइल ऐप के जरिए SSY खाता खोला जा सकता है।
बिजनेस डेस्कः बच्चियों के भविष्य को सुरक्षित करने वाली सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) को अब अपनाना और भी आसान हो गया है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई डिजिटल सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अब घर बैठे मोबाइल ऐप के जरिए SSY खाता खोला जा सकता है।
अब तक इस योजना के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर आवेदन करना अनिवार्य था लेकिन अब PNB ग्राहकों को यह सुविधा उनके मोबाइल बैंकिंग ऐप 'PNB ONE' पर मिल रही है।
कैसे खोलें SSY अकाउंट PNB ONE ऐप से?
- PNB ONE मोबाइल ऐप खोलें
- मेन मेन्यू में 'Services' पर क्लिक करें
- फिर 'Govt Initiative' विकल्प चुनें
- उसके बाद 'Sukanya Samriddhi Account Opening' पर टैप करें
- ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन कर अकाउंट ओपनिंग की प्रक्रिया पूरी करें
योजना की खास बातें:
- माता-पिता या अभिभावक 10 वर्ष से कम उम्र की बच्ची के नाम पर खाता खोल सकते हैं
- सालाना न्यूनतम निवेश: ₹250
- अधिकतम निवेश: ₹1.5 लाख
- ब्याज दर: वर्तमान में 8.2% सालाना
- टैक्स लाभ: धारा 80C के तहत छूट
- परिपक्वता अवधि: 21 साल, लेकिन 18 साल की उम्र के बाद आंशिक निकासी की अनुमति
- आंशिक निकासी, खाता बंद करने जैसे कार्यों के लिए अभी भी बैंक शाखा में जाना होगा
बढ़ेगा महिला सशक्तिकरण
PNB का यह कदम डिजिटल सेविंग्स को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। अब ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोग सरलता से इस सरकारी योजना का लाभ ले पाएंगे।