Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Jul, 2025 11:23 AM

मोबाइल यूजर्स को जल्द झटका लग सकता है। टेलीकॉम कंपनियां साल के अंत तक कॉल और डेटा प्लान में 10–12% तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं। इसका असर खासकर मीडियम और प्रीमियम प्लान लेने वाले ग्राहकों पर पड़ेगा। इंडस्ट्री विशेषज्ञों और एनालिस्ट्स का कहना है कि मई...
बिजनेस डेस्कः मोबाइल यूजर्स को जल्द झटका लग सकता है। टेलीकॉम कंपनियां साल के अंत तक कॉल और डेटा प्लान में 10–12% तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं। इसका असर खासकर मीडियम और प्रीमियम प्लान लेने वाले ग्राहकों पर पड़ेगा। इंडस्ट्री विशेषज्ञों और एनालिस्ट्स का कहना है कि मई 2025 में 74 लाख नए एक्टिव यूजर्स जुड़े हैं, जो पिछले 29 महीनों में सबसे बड़ी वृद्धि है। यह लगातार पांचवां महीना रहा जब एक्टिव यूज़र बेस में इज़ाफा हुआ। इससे कंपनियों को टैरिफ बढ़ाने का आत्मविश्वास मिला है।
पिछली बढ़ोतरी और उसका असर
- जुलाई 2024 में बेस प्लान की कीमतें 11% से 23% तक बढ़ाई गई थीं।
- इसके बाद 2.1 करोड़ ग्राहक कंपनियों से अलग हो गए थे।
- अब यूजर ग्रोथ फिर से तेज़ हो रही है, जिससे कंपनियां दोबारा बढ़ोतरी पर विचार कर रही हैं।
जियो और एयरटेल की स्थिति
- रिलायंस जियो ने मई में 55 लाख एक्टिव यूजर्स जोड़े और अब उसका यूजर शेयर 53% तक पहुंच गया है।
- एयरटेल ने 13 लाख नए यूजर जोड़े, जिससे उसका हिस्सा 36% हो गया।
डेटा घटाकर महंगा करना भी संभव
एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनियां सिर्फ कीमत नहीं, बल्कि डेटा लिमिट घटाकर भी अप्रत्यक्ष रूप से टैरिफ महंगा कर सकती हैं। इससे यूजर्स को अतिरिक्त डेटा पैक खरीदने पर मजबूर होना पड़ेगा।
विशेषज्ञ की राय
टेलीकॉम सेक्टर एनालिस्ट ने बताया, "कम खर्च वाले ग्राहक पहले ही प्रभावित हैं, इसलिए अगली बढ़ोतरी मुख्यतः मीडियम और हाई-वैल्यू ग्राहकों पर केंद्रित होगी।"