Tata Capital IPO price Band: आ गया साल के सबसे बड़े IPO का प्राइस बैंड, जानें कब कर सकेंगे अप्लाई

Edited By Updated: 29 Sep, 2025 11:41 AM

price band for biggest ipo of the year find out when you can apply

टाटा कैपिटल ने अपने बहुप्रतीक्षित आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। इस इश्यू का कुल आकार 15,511 करोड़ रुपए है, जिसमें प्रत्येक शेयर की कीमत 310-326 रुपए के बीच रखी गई है। शेयर का अंकित मूल्य (फेस वैल्यू) 10 रुपए है।

बिजनेस डेस्कः टाटा कैपिटल ने अपने बहुप्रतीक्षित आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। इस इश्यू का कुल आकार 15,511 करोड़ रुपए है, जिसमें प्रत्येक शेयर की कीमत 310-326 रुपए के बीच रखी गई है। शेयर का अंकित मूल्य (फेस वैल्यू) 10 रुपए है।

एंकर निवेशकों के लिए बोली 3 अक्टूबर को खुलेगी, जबकि आम निवेशक 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक इसमें भाग ले सकेंगे। शेयरों का आवंटन 9 अक्टूबर को होगा और 13 अक्टूबर को यह बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं। यह इस साल का सबसे बड़ा इश्यू है।

IPO में मिलेगा भारी डिस्काउंट

बाजार के आंकड़ों के अनुसार, अनलिस्टेड शेयर 735 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं यानी आईपीओ में निवेशक को लगभग 55.6% डिस्काउंट मिलेगा। अप्रैल में अनलिस्टेड मार्केट में शेयर 1,125 रुपए तक गया था।

पूंजी का उपयोग और OFS विवरण

कंपनी 21 करोड़ नए शेयर जारी करेगी, जिनसे जुटी राशि का उपयोग कारोबार बढ़ाने और रणनीतिक पहलों के लिए किया जाएगा। मौजूदा शेयरधारक OFS के माध्यम से कुल 26.58 करोड़ शेयर बेचेंगे। इसमें टाटा संस 23 करोड़ और IFC 3.58 करोड़ शेयर बेचेंगे।

प्रबंधन और रजिस्ट्रार

आईपीओ को बड़े बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स संभाल रहे हैं, जिनमें कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, BNP पारिबा, सिटीग्रुप, HDFC बैंक, HSBC, ICICI, IIFL, J.P. मॉर्गन और SBI कैपिटल शामिल हैं। रजिस्ट्रार MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!