Goldman Sachs ने इस शेयर को कहा- Buy, टारगेट प्राइस 3,730 से बढ़ाकर किया ₹5,000

Edited By Updated: 12 Dec, 2025 01:42 PM

goldman sachs has declared this stock buy raising its target price

इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Larsen & Toubro (L&T) पर Goldman Sachs ने बड़ा भरोसा जताया है। ग्लोबल ब्रोकरेज ने L&T की रेटिंग को अपग्रेड करते हुए इसे Buy में शामिल किया है और शेयर का टारगेट प्राइस ₹3,730 से बढ़ाकर ₹5,000...

बिजनेस डेस्कः इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Larsen & Toubro (L&T) पर Goldman Sachs ने बड़ा भरोसा जताया है। ग्लोबल ब्रोकरेज ने L&T की रेटिंग को अपग्रेड करते हुए इसे Buy में शामिल किया है और शेयर का टारगेट प्राइस ₹3,730 से बढ़ाकर ₹5,000 प्रति शेयर कर दिया है।

Goldman Sachs का मानना है कि आने वाले सालों में कंपनी को डिफेंस, ग्रीन हाइड्रोजन और न्यूक्लियर पावर जैसे हाई-ग्रोथ सेक्टर्स से भारी फायदा मिलेगा। ब्रोकरेज का अनुमान है कि इन सभी सेक्टर्स को मिलाकर L&T का कुल संभावित बाजार (TAM) तेजी से विस्तार करेगा। FY26 में TAM करीब ₹1.4 लाख करोड़ है, जो FY35 तक बढ़कर ₹3.4 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है यानी अगले दशक में कंपनी के लिए मौके दोगुने से भी ज्यादा हो सकते हैं।

ब्रोकरेज का कहना है कि L&T की ऑर्डर बुक पहले से ही मजबूत है और घरेलू स्तर पर कैपेक्स रिकवरी के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं। डिफेंस, एनर्जी और इंडस्ट्रियल सेगमेंट में नए प्रोजेक्ट्स तेजी से बढ़ रहे हैं, जो कंपनी की ग्रोथ विज़िबिलिटी को और बेहतर बनाते हैं।

कमाई के मोर्चे पर भी Goldman Sachs ने सकारात्मक राय दी है। अनुमान के मुताबिक, अगले पांच साल में कंपनी का रेवेन्यू लो डबल-डिजिट CAGR से बढ़ सकता है, जबकि नेट प्रॉफिट मिड-टीन्स CAGR से कंपाउंड होने की संभावना है। इसका मतलब है कि आने वाले वर्षों में ऑर्डर फ्लो के साथ-साथ मुनाफे की रफ्तार भी मजबूत बनी रह सकती है।

कुल मिलाकर, Goldman Sachs का मानना है कि L&T हाई-ग्रोथ सेक्टर्स और मजबूत कैपेक्स साइकिल के चलते आने वाले वर्षों में शेयरधारकों को बेहतर रिटर्न दे सकती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!