Bajaj Housing Finance Share Crash- बुरी तरह टूटे कंपनी के शेयर, एक बड़ी ब्लॉक डील बनी गिरावट का कारण

Edited By Updated: 02 Dec, 2025 12:40 PM

bajaj housing finance share crash major block deal reason

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली। 2 दिसंबर को कंपनी के शेयर 9% से अधिक टूटकर 95 रुपए तक फिसल गए, जो सितंबर 2024 की शानदार लिस्टिंग के बाद सबसे निचला स्तर है। इस गिरावट के पीछे एक बड़ी ब्लॉक डील को कारण माना जा...

बिजनेस डेस्कः बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली। 2 दिसंबर को कंपनी के शेयर 9% से अधिक टूटकर 95 रुपए तक फिसल गए, जो सितंबर 2024 की शानदार लिस्टिंग के बाद सबसे निचला स्तर है। इस गिरावट के पीछे एक बड़ी ब्लॉक डील को कारण माना जा रहा है।

19.5 करोड़ शेयरों की डील

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी में करीब 19.5 करोड़ शेयरों की एक बड़ी डील हुई है, जिसकी कुल वैल्यू लगभग 1,890 करोड़ रुपए रही। यह ट्रांजैक्शन बाजार मूल्य से नीचे 97 रुपए प्रति शेयर पर हुआ। डील के चलते निवेशकों में बिकवाली बढ़ी और शेयरों पर तुरंत दबाव आया। मंगलवार सुबह शेयर 7% से ज्यादा गिरकर 96.80 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। ओपनिंग 97.25 रुपए पर हुई और इंट्रा-डे हाई भी इतना ही रहा।


यह भी पढ़ें: Meesho IPO: ग्रे मार्केट में मचा रहा धमाल, बुधवार को खुलेगा इश्यू, धमाकेदार हो सकती है लिस्टिंग 

 

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, ब्लॉक डील बड़े निवेशकों के बीच हिस्सेदारी के ट्रांसफर का एक सामान्य माध्यम है। इसका कंपनी की वित्तीय स्थिति या फंडामेंटल्स पर कोई सीधा असर नहीं पड़ता। हालांकि, जब डील डिस्काउंट पर होती है तो शॉर्ट टर्म में दबाव बनता है, क्योंकि बेचने वाला निवेशक जल्द बाहर निकलना चाहता है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में शेयरों की गिरावट आमतौर पर कुछ दिन ही रहती है और डील पूरी होने के बाद स्टॉक वापस स्थिर हो जाता है। इसलिए लंबी अवधि के निवेशकों के लिए चिंता की जरूरत नहीं है।

जुलाई–सितंबर में 18% बढ़ा था कंपनी का मुनाफा

कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि प्रमोटर बजाज फाइनेंस ने अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया है ताकि नियमों के अनुसार न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग को पूरा किया जा सके। दूसरी तिमाही के नतीजों की बात करें तो बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने मजबूत परफॉर्मेंस दिखाया है। जुलाई–सितंबर 2025 में कंपनी का मुनाफा 18% बढ़कर 642.96 करोड़ रुपए हो गया है। नेट इंटरेस्ट इनकम 34% की उछाल के साथ 956 करोड़ रुपए पर रही। ग्रॉस एनपीए में सुधार देखा गया और यह 0.29% से घटकर 0.26% पर आ गया, जबकि नेट एनपीए 0.12% पर स्थिर रहा।


यह भी पढ़ें: IPOs in December: दिसंबर में आएंगे ₹30,000 करोड़ के IPO, निवेशकों के लिए बनेगा सबसे बड़ा मौका

 

शेयर मार्केट में कब हुई थी कंपनी की एंट्री

कंपनी ने पिछले साल सितंबर में शेयर बाजार में प्रवेश किया था और इसकी लिस्टिंग बेहद शानदार रही। 70 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले शेयर 150 रुपए पर खुला था यानी 114% का प्रीमियम मिला। 6,560 करोड़ रुपए के इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और यह 67 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था, जिससे यह उस साल के सबसे सफल IPOs में शामिल हुआ।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!