Stock Market Fall: रुपया टूटा, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में, इन शेयरों में आई गिरावट

Edited By Updated: 19 Sep, 2025 11:43 AM

rupee falls share market in red these stocks fall

शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 450.65 अंकों की गिरावट के साथ 82,563.31 के लेवल पर पहुंच गया। निफ्टी भी 117.20 अंक लुढ़ककर 25,306.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी दौरान विदेशी मुद्रा बाजार में भी दबाव दिखा और...

बिजनेस डेस्कः शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 450.65 अंकों की गिरावट के साथ 82,563.31 के लेवल पर पहुंच गया। निफ्टी भी 117.20 अंक लुढ़ककर 25,306.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी दौरान विदेशी मुद्रा बाजार में भी दबाव दिखा और रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे टूटकर 88.27 पर पहुंच गया।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक में कमजोरी आई। दूसरी ओर अडानी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, लार्सन एंड टुब्रो और एनटीपीसी में बढ़त थी। 

अडानी ग्रुप के शेयर चढ़े

अडानी समूह के सभी शेयरों में तेजी रही। उद्योगपति गौतम अडानी को राहत देते हुए बाजार नियामक सेबी ने बृहस्पतिवार को उनके और अडानी समूह पर अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को खारिज कर दिया। समूह के शेयरों में अडानी टोटल गैस 13.27 प्रतिशत, अडानी पावर 8.89 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी 5.45 प्रतिशत और अडानी  एंटरप्राइजेज 5.23 प्रतिशत चढ़े। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत गिरकर 67.34 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। 

रुपया सात पैसे टूट

भारतीय रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे गिरकर 88.27 पर आ गया। अमेरिकी डॉलर की व्यापक मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली के चलते रुपए पर दबाव बना। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में सुधार ने घरेलू मुद्रा की तेजी को सीमित कर दिया। इसके अलावा, भारत पर अमेरिकी शुल्क को लेकर चिंताओं ने निवेशकों की भावनाओं को और कमजोर किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 88.22 पर खुला और फिर गिरावट के साथ 88.27 के निचले स्तर पर आ गया। 

रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 35 पैसे गिरकर 88.20 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत गिरकर 97.34 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!