Sensex/Nifty/Rupee Today: कमजोर शुरुआत के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, रुपया ऑल टाइम लो पर

Edited By Updated: 04 Dec, 2025 10:55 AM

share market rise after weak start falling rupee raises concerns

Stock Market December 4 एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (4 दिसंबर) को मामूली गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कमजोरी के बाद बाजार ने तेजी पकड़ी और निफ्टी 50 व सेंसेक्स दोनों ही हरे निशान में आ गए। ऑटो और आईटी शेयरों...

बिजनेस डेस्कः Stock Market December 4 एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (4 दिसंबर) को मामूली गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कमजोरी के बाद बाजार ने तेजी पकड़ी और निफ्टी 50 व सेंसेक्स दोनों ही हरे निशान में आ गए। ऑटो और आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार को मजबूती मिली।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 84,987 अंकों पर कमजोरी के साथ खुला। शुरुआती मिनटों में इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन बाद में यह संभल गया। खबर लिखे जाने के समय सेंसेक्स 352.79 अंक या 0.41% की बढ़त दर्ज करते हुए 85,459.60 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट लेकर 25,981 पर ओपन हुआ। खबर लिखे जाने के समय निफ्टी 109.20 अंक या 0.42% फीसदी की बढ़त लेकर 26,095.20 पर ट्रेड कर रहा है।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली

इस बीच, विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी है। उन्होंने बुधवार को 3,207 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। पिछले पांच सेशन में एफआईआई ने ₹13,071.4 करोड़ मूल्य के भारतीय शेयर बेचे हैं। दूसरी तरफ, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने कल ₹4,730.4 करोड़ मूल्य के शेयर खरीदे।

रुपए में गिरावट जारी

गुरुवार को रुपया नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला। घरेलू मुद्रा की शुरुआत 22 पैसे की कमजोरी के साथ 90.41 प्रति डॉलर पर हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 90 प्रति डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। लगातार पूंजी निकासी, अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर अनि​​​श्चितता और पिछले हफ्ते डॉलर की मजबूत मांग से रुपए में तेज गिरावट आई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मुद्रा बाजार में कम दखल से भी गिरावट को बल मिला। इस साल डॉलर के मुकाबले रुपया 5 फीसदी से ज्यादा गिरा है और यह सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली ए​शियाई मुद्रा रही है। 80 से 90 प्रति डॉलर तक पहुंचने में इसे महज 773 कारोबारी सत्र लगे।

ग्लोबल मार्केटस

वॉल स्ट्रीट में रोजगार आंकड़ों के बाद आई तेजी का असर एशियाई बाजारों पर भी दिखा, हालांकि अधिकांश एशियाई सूचकांकों में मिलाजुला रुख रहा। बेहतर जॉब डेटा ने उम्मीद बढ़ाई है कि फेडरल रिजर्व अगले सप्ताह ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।

जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 शुरुआती कारोबार में 0.3% चढ़ा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.33% की बढ़त में रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.45% फिसला, जबकि स्मॉल-कैप कोस्डैक 0.12% बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था।

अमेरिका में शेयर बाजार सकारात्मक बंद हुए। पेरोल प्रोसेसर ADP के अनुसार, नवंबर में निजी कंपनियों ने 32,000 नौकरियां घटाईं, जो अक्टूबर के 47,000 की तुलना में कम है और बाजार अनुमानित 40,000 से भी नीचे है।

फेडरल रिजर्व की 9-10 दिसंबर की नीतिगत बैठक से पहले विश्लेषक अब 89% संभावना मान रहे हैं कि ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है। बुधवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.86% चढ़ा, एसएंडपी 500 में 0.30% की बढ़त रही और नैस्डैक कंपोजिट 0.17% ऊपर बंद हुआ।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!