SEBI ने लॉन्च किया यूनिफाइड इन्वेस्टर ऐप, अब एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी निवेशों की जानकारी

Edited By Updated: 21 Feb, 2025 10:43 AM

sebi launched unified investor app information about all investments

अब रिटेल निवेशक यूनिफाइड इन्वेस्टर ऐप के जरिए एक ही लॉगिन से अपनी सभी निवेश संपत्तियों को प्रबंधित कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से वे अपनी दोनों डिपॉजिटरी (CDSL, NSDL) की होल्डिंग्स, सभी वित्तीय लेनदेन, म्यूचुअल फंड, ट्रेडिंग पोजीशन और अन्य...

बिजनेस डेस्कः अब रिटेल निवेशक यूनिफाइड इन्वेस्टर ऐप के जरिए एक ही लॉगिन से अपनी सभी निवेश संपत्तियों को प्रबंधित कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से वे अपनी दोनों डिपॉजिटरी (CDSL, NSDL) की होल्डिंग्स, सभी वित्तीय लेनदेन, म्यूचुअल फंड, ट्रेडिंग पोजीशन और अन्य एसेट्स को एक ही जगह देख सकते हैं। यह ऐप मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टिट्यूशंस (MIIs) से जुड़ा है, जिससे निवेशकों को सटीक और सुरक्षित डेटा तक आसान पहुंच मिलती है। चूंकि जानकारी सीधे क्लियरिंग कॉरपोरेशन, डिपॉजिटरी और एक्सचेंज से प्राप्त होगी, इसलिए निवेशक धोखाधड़ी से भी सुरक्षित रहेंगे।

गुरुवार को सेबी चैयरमेन माधवी पुरी बुच ने Unified इन्वेस्टर ऐप को लॉन्च करने के मौके पर कहा 'पोर्टफोलियो का कॉम्प्रिहेंसिव व्यू विशेष रूप से म्यूचुअल फंड और डिपॉजिटरी सहित सभी सिक्योरिटीज असेट्स और ब्रोकरों में ट्रेडिंग पॉजिशन की जानकारी इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स लेते रहे है वे इसके आधार पर निर्णय लेते हैं। वे अपनी असेंट्स और ट्रेडिग पोजिशन के बारे में बेहतर जानते हैं अब रिटेल निवेशकों को यह सुविधा मिलेगी। सिक्योरिटी बाजार को लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में यह प्रयास है।'

क्या होगा फायदा

इस नए यूनिफाइड ऐप की सुविधाओं को CDSL द्वारा MyEasl ऐप और NSDL द्वारा SPEED- ऐप पर एक्सेस किया जा सकता है SEBI के इस इनीशिएटिव को दोनों डिपॉजिटरी के सहयोग से बनाया गया है। मौके पर CDSL के MD & CEO नेहल बोरा ने कहा, 'इसमें दोनों डिपॉजिटरों की सूचनाओं को एक साथ जोड़ दिया गया है, जिससे निवेशकों को रिस्क की बेहतर निगरानी मिलेगी।' वहीं, NSDL के MD & CEO विजय चंडोक ने कहा, 'अब आपके प्राइमरी डिपॉजिटरी होल्डिंग अकाउंट के बावजूद, आप अपने सभी निवेशों, मार्जिन पॉजिशन और होल्डिंग स्टेटमेंट को एक ही स्थान पर एक्सेस कर सकते हैं।'

REITS, InvITs के लिए फ्रेमवर्क

सेबी ने गुरुवार को फंड जुटाने को और अधिक कुशल बनाने के लिए REITS और InvErs द्वारा फास्ट ट्रैक फॉलो- ऑन ऑफर शुरू करने के लिए एक फ्रेमवर्क का प्रस्ताव दिया। सेवी ने आवंटित REITS (रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट) और InVITS (इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्ट) को यूनिट्स के प्रेफरेंशियल इश्यू के लिए तीन साल की लॉक-इन व्यवस्था का प्रस्ताव दिया है। सेबी ने प्रस्तावों पर 13 मार्च तक सार्वजनिक टिप्पणियां मांगी है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!