Credit Card से लेकर ट्रेन टिकट तक बदल जाएंगे कई नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

Edited By Updated: 25 Jun, 2025 03:07 PM

small changes big impact from 1 july a lot will change from railways

हर महीने की पहली तारीख कुछ अहम बदलाव लेकर आती है और 1 जुलाई 2025 से कई ऐसे नियम लागू होने जा रहे हैं जो आपकी जेब और डिजिटल व्यवहार पर असर डाल सकते हैं। इन बदलावों में रेलवे टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड चार्जेस, ऑनलाइन वॉलेट ट्रांजैक्शन और पैन-आधार...

बिजनेस डेस्कः हर महीने की पहली तारीख कुछ अहम बदलाव लेकर आती है और 1 जुलाई 2025 से कई ऐसे नियम लागू होने जा रहे हैं जो आपकी जेब और डिजिटल व्यवहार पर असर डाल सकते हैं। इन बदलावों में रेलवे टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड चार्जेस, ऑनलाइन वॉलेट ट्रांजैक्शन और पैन-आधार लिंकिंग जैसे जरूरी पहलू शामिल हैं।

रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग में बदलाव

अब IRCTC की वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। टिकट तभी कंफर्म मानी जाएगी जब मोबाइल पर आया OTP दर्ज किया जाएगा। इस बदलाव से टिकट बुकिंग में पारदर्शिता और सुरक्षा बढ़ेगी।

क्रेडिट कार्ड से जुड़ी नई गाइडलाइन

HDFC बैंक के बदलाव

  • गेमिंग ऐप्स (Dream11, MPL, Rummy Culture आदि) पर ₹10,000 से अधिक खर्च पर 1% एक्स्ट्रा चार्ज
  • पेटीएम, मोबिक्विक जैसे वॉलेट्स में ₹10,000 से ज्यादा लोड करने पर भी 1% चार्ज
  • ₹50,000 से ज्यादा यूटिलिटी बिल पेमेंट (बिजली, पानी, गैस) पर भी 1% चार्ज
  • ₹15,000 से अधिक फ्यूल खर्च पर भी एक्स्ट्रा शुल्क

ICICI बैंक के ATM नियमों में बदलाव

  • किसी अन्य बैंक के ATM से 3 बार से ज्यादा निकासी पर
  • फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन: ₹23
  • नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन: ₹8.50

क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के लिए BBPS अनिवार्य

  • अब सभी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान केवल भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के ज़रिए ही हो सकेगा।
  • इससे PhonePe, CRED, BillDesk जैसे प्लेटफॉर्म प्रभावित हो सकते हैं, क्योंकि अब तक केवल 8 बैंक ही BBPS पर लाइव हैं।

पैन कार्ड बनवाने और लिंक करने के नियम सख्त

  • नया पैन कार्ड बनवाने के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य होगा।
  • पहले से मौजूद पैन और आधार को 31 दिसंबर 2025 तक लिंक करना अनिवार्य है।
  • समय सीमा के बाद लिंक न करने पर पैन अमान्य हो सकता है या जुर्माना लग सकता है।

 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!