Edited By jyoti choudhary,Updated: 31 Jul, 2025 10:28 AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। गुरुवार, 31 जुलाई को सेंसेक्स करीब 621 अंक लुढ़ककर 80,860 के स्तर पर आ गया है, जबकि निफ्टी 181 अंक टूटकर 24,673...
बिजनेस डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। गुरुवार, 31 जुलाई को सेंसेक्स करीब 621 अंक लुढ़ककर 80,860 के स्तर पर आ गया है, जबकि निफ्टी 181 अंक टूटकर 24,673 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी है। टाटा मोटर्स, रिलायंस, महिंद्रा और एयरटेल के शेयर्स 1% से ज्यादा नीचे हैं। जोमैटो, टाटा स्टील और HUL मामूली चढ़े हैं।
ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.90% ऊपर 41,020 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.33% ऊपर 3,243 पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.12% नीचे 24,894 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.68% गिरकर 3,591 पर कारोबार कर रहा है।
- 30 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.38% गिरकर 44,461 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.15% ऊपर 21,130 पर और S&P 500 0.12% नीचे 6,363 पर बंद हुए।
कल 144 अंक चढ़कर बंद हुआ था बाजार
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार (30 जुलाई) को सेंसेक्स 144 अंक चढ़कर 81,482 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 34 अंक की तेजी रही, ये 24,855 के स्तर पर बंद हुआ।