Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Nov, 2025 03:35 PM

शेयर बाजार में आज 18 नवंबर को कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स 277 अंक गिरकर 84,673 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 103 अंक टूटकर 25,910 पर बंद हुआ। आज के ट्रेडिंग सत्र में फाइनेंस, आईटी और मेटल सेक्टर्स सबसे ज्यादा दबाव में हैं।
मुंबईः शेयर बाजार में आज 18 नवंबर को कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स 277 अंक गिरकर 84,673 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 103 अंक टूटकर 25,910 पर बंद हुआ। आज के ट्रेडिंग सत्र में फाइनेंस, आईटी और मेटल सेक्टर्स सबसे ज्यादा दबाव में हैं।
ग्लोबल मार्केट्स भी कमजोर
एशियाई बाजारों में गिरावट
- जापान का निक्केई 3.22% टूटकर 48,702 पर बंद हुआ।
- कोरिया का कोस्पी 3.32% गिरकर 3,953 पर रहा।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 1.72% गिरकर 25,930 पर बंद हुआ।
अमेरिकी बाजारों में भी दबाव
17 नवंबर को डाउ जोन्स 1.18% गिरकर 46,590 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.84% की गिरावट रही जबकि S&P 500 0.92% टूटा।
कल बाजार में थी तेजी
इससे पहले कल यानी 18 नवंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 388 अंक की तेजी के साथ 84,950 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में 103 अंक की बढ़त रही, ये 26,013 के स्तर पर बंद हुआ।