US में आईफोन सप्लाई से टाटा को 23,000 करोड़ का मुनाफा, चीन रह गया पीछे

Edited By Updated: 18 Sep, 2025 01:28 PM

tata electronics iphone shipments ring in maximum gains from us

टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics) ने अमेरिका को आईफोन बेचकर मोटी कमाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने अकेले अमेरिका को 23,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के आईफोन एक्सपोर्ट किए।...

बिजनेस डेस्कः टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics) ने अमेरिका को आईफोन बेचकर मोटी कमाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने अकेले अमेरिका को 23,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के आईफोन एक्सपोर्ट किए। यह कंपनी के कुल आईफोन निर्यात राजस्व का लगभग 37% है।

अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार आयरलैंड रहा, जहां 14,000 करोड़ रुपए से अधिक के आईफोन भेजे गए। ताइवान का योगदान 15% और घरेलू बाजार का लगभग 20% रहा।

चीन से हटकर भारत में प्रोडक्शन

जानकारों का कहना है कि एपल ने अमेरिकी बाजार के लिए आईफोन प्रोडक्शन चीन से भारत शिफ्ट कर दिया है। यही वजह है कि फरवरी 2025 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ के बावजूद भारत से आईफोन एक्सपोर्ट में जबरदस्त तेजी आई।

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स फिलहाल भारत में दो बड़े प्लांट से आईफोन असेंबलिंग कर रही है—एक कर्नाटक (पहले विस्ट्रॉन की यूनिट) और दूसरा तमिलनाडु (पेगाट्रॉन का प्लांट जिसमें टाटा ने 60% हिस्सेदारी ली)।

15 महीनों में जबरदस्त ग्रोथ

रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) में दाखिल डाटा के मुताबिक, मार्च 2025 तक 15 महीनों में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने 75,367 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो 2023 की तुलना में पांच गुना से अधिक है। इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 36 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,339 करोड़ रुपए हो गया।

आगे और बढ़ेगी कमाई

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में बिकने वाले 70% से अधिक आईफोन अब भारत में बन रहे हैं। इससे आने वाले वर्षों में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री और मुनाफा दोनों बढ़ने की संभावना है। हालांकि, फॉक्सकॉन अभी भी आईफोन उत्पादन में प्रमुख खिलाड़ी बना हुआ है।

एपल के सीईओ टिम कुक भी पहले कह चुके हैं कि अमेरिका में बिकने वाले "ज्यादातर" आईफोन भारत में बने हैं, जबकि दूसरे प्रोडक्ट्स जैसे मैक, आईपैड और वॉच मुख्य रूप से वियतनाम से सप्लाई हो रहे हैं।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!