Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Nov, 2025 06:09 PM
त्यौहारी सीजन के दौरान ऑटोमोबाइल सैक्टर ने रफ्तार पकड़ी। ग्राहकों की बढ़ती मांग और सकारात्मक बाजार भावना के चलते महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम. एंड एम.), टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी जैसी प्रमुख कंपनियों की बिक्री में उल्लेखनीय उछाल दर्ज किया गया है।...
बिजनेस डेस्कः त्यौहारी सीजन के दौरान ऑटोमोबाइल सैक्टर ने रफ्तार पकड़ी। ग्राहकों की बढ़ती मांग और सकारात्मक बाजार भावना के चलते महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम. एंड एम.), टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी जैसी प्रमुख कंपनियों की बिक्री में उल्लेखनीय उछाल दर्ज किया गया है। दोपहिया से लेकर चौपहिया वाहनों तक की मांग में वृद्धि से उद्योग में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, जिससे आने वाले महीनों में ऑटो सैक्टर के प्रदर्शन को लेकर उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल वाहन बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 1,20,142 इकाई हो गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम. एंड एम.) ने शेयर बाजार को बताया कि अक्तूबर में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 71,624 इकाई हो गई। घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 31,741 इकाई रही।
दूसरी ओर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टी.के.एम.) ने बताया कि अक्तूबर में उसकी कुल बिक्री 39 प्रतिशत बढ़कर 42,892 इकाई हो गई। टी.के.एम. ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने निर्यात 2,635 इकाई रहा। कृषि और निर्माण उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने बताया कि अक्तूबर 2025 में कुल ट्रैक्टर बिक्री पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 3.8 प्रतिशत बढ़कर 18,798 इकाई हो गई।
स्कोडा ऑटो इंडिया ने अक्तूबर 2025 में 8,252 इकाइयों की बिक्री की सूचना दी, जो अब तक की उसकी सबसे अधिक मासिक बिक्री है। हुंडई मोटर इंडिया कीबिक्री 69,894 इकाई रही। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री 7 प्रतिशत बढ़कर 2,20,894 इकाई हो गई। वाणिज्यिक वाहनों सहित उसकी कुल घरेलू बिक्री 1,80,675 इकाई के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड की कुल बिक्री 26.6 प्रतिशत बढ़कर 61,295 इकाई हो गई। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने शेयर बाजार को बताया कि अक्तूबर में लगातार दूसरे महीने रिकॉर्ड तोड़ 61,295 वाहनों की बिक्री हुई। इसमें एसयूवी का योगदान सबसे ज्यादा रहा, जिनकी 47,000 से अधिक इकाइयां बिकीं।
किआ इंडिया की बिक्री अक्टूबर में 30 प्रतिशत बढ़कर 29,556 इकाई पर नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी किआ इंडिया की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 29,556 इकाई हो गई, जो भारतीय बाजार में प्रवेश के बाद से कंपनी की अब तक की सबसे अच्छी मासिक बिक्री है। किआ इंडिया ने कहा कि बिक्री में सबसे बड़ा योगदान सोनेट ने दिया, जिसकी बिक्री 12,745 इकाई रही।
टीवीएस मोटर कंपनी ने बताया कि उसकी बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 5,43,557 इकाई हो गई। पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 5,25,150 इकाई हो गई। कंपनी ने आगे कहा कि घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 4,21,631 इकाई हो गई। मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले साल इसी महीने में 2,30,822 इकाइयों से 16 प्रतिशत बढ़कर 2,66,715 इकाई हो गई। स्कूटरों की बिक्री पिछले महीने सात प्रतिशत बढ़कर 2,05,919 इकाई हो गई।