Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 May, 2023 11:20 AM

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि आने वाले दिनों में ब्याज दरों में कमी का फैसला अर्थव्यवस्था के हालात और आंकड़ों पर निर्भर करेगा। आरबीआई गवर्नर ने कहा मई महीने में खुदरा महंगाई दर अप्रैल के मुकाबले कम रहने का अनुमान है। अप्रैल में खुदरा...
बिजनेस डेस्कः आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि आने वाले दिनों में ब्याज दरों में कमी का फैसला अर्थव्यवस्था के हालात और आंकड़ों पर निर्भर करेगा। आरबीआई गवर्नर ने कहा मई महीने में खुदरा महंगाई दर अप्रैल के मुकाबले कम रहने का अनुमान है। अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 18 महीने के निचले लेवल 4.70 फीसदी पर आ गया जबकि ठीक एक साल पहले अप्रैल 2022 में खुदरा महंगाई दर 7.79 फीसदी पर जा पहुंची थी।
बिजनेस चैंबर सीआईआई के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरबीआई गवर्वर ने कहा कि आंकड़े इस ओर इशारा कर रहे हैं कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जीडीपी 7 फीसदी से ज्यादा रह सकता है।