India's Economy is Strong: भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर, लेकिन फिर भी वित्त मंत्रालय ने क्यों दी चेतावनी?

Edited By Updated: 28 Jun, 2025 06:04 PM

india s economy is better why finance ministry issue a warning

वित्त मंत्रालय ने मई 2025 की आर्थिक समीक्षा में कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में बनी हुई है। महंगाई नियंत्रण में है और आर्थिक नीतियां विकास को गति देने में सक्षम साबित हो रही हैं। हालांकि, वैश्विक अस्थिरता को लेकर मंत्रालय ने सतर्कता...

बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्रालय ने मई 2025 की आर्थिक समीक्षा में कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में बनी हुई है। महंगाई नियंत्रण में है और आर्थिक नीतियां विकास को गति देने में सक्षम साबित हो रही हैं। हालांकि, वैश्विक अस्थिरता को लेकर मंत्रालय ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बाहरी भू-राजनीतिक जोखिम जैसे युद्ध, तेल कीमतों में उतार-चढ़ाव और वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता भारत की आर्थिक गति को प्रभावित कर सकते हैं। वर्तमान में भारत की स्थिति अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में बेहतर है लेकिन सावधानी के साथ आशावादी रुख अपनाना आवश्यक है।

वैश्विक तनाव से बनी अनिश्चितता

13 जून को ईरान और इजरायल के बीच हुए संघर्ष के बाद तेल की कीमतों में उछाल देखा गया। ब्रेंट क्रूड की कीमतें 12% बढ़कर $78.5 प्रति बैरल पहुंच गई थीं, हालांकि अब कुछ राहत मिली है और यह $68.15 प्रति बैरल पर है। वित्त मंत्रालय ने चेताया है कि इंश्योरेंस लागत में वृद्धि और कुछ नौवहन मार्गों में अड़चनें फिर से कीमतों को प्रभावित कर सकती हैं।

नीति और रणनीति: सरकार की तैयारी

सरकार कृषि, विनिर्माण और तकनीक जैसे क्षेत्रों में मिशन मोड पर काम कर रही है। साथ ही नियमों को सरल बनाकर घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में प्रयास जारी हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत को वैश्विक बदलावों के बीच नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए।

वैश्विक परिदृश्य पर नजर

रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर व्यापार में बाधाएं, नीति-निर्धारण में अनिश्चितता और विभिन्न क्षेत्रों में जारी सैन्य संघर्ष जैसे कारक आर्थिक विकास को प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे में, भारत को अपनी आंतरिक मांग, स्थिर निवेश और नीतिगत लचीलापन को प्राथमिकता देनी होगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!