Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 May, 2025 11:37 AM

टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML) का शेयर एक बार फिर निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है। बीते तीन कारोबारी सत्रों में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने जोरदार तेजी दिखाई है। जहां बीते दो दिनों में यह 30% तक उछला, वहीं गुरुवार को बाजार की गिरावट के...
बिजनेस डेस्कः टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML) का शेयर एक बार फिर निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है। बीते तीन कारोबारी सत्रों में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने जोरदार तेजी दिखाई है। जहां बीते दो दिनों में यह 30% तक उछला, वहीं गुरुवार को बाजार की गिरावट के बावजूद TTML का शेयर 7.83% चढ़कर ₹74.50 पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान इसने ₹79 का उच्चतम स्तर भी छू लिया।
गिरते बाजार में भी चमक
गुरुवार को निफ्टी 204 अंक गिरकर 24,610 पर बंद हुआ लेकिन TTML जैसे कुछ चुनिंदा शेयर ही थे, जो इस माहौल में भी मजबूती दिखा पाए। खास बात यह है कि विदेशी निवेशकों (FII) ने भी इस स्टॉक में रुचि दिखाई है। मार्च 2025 तिमाही में FIIs ने TTML में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 2.5% कर ली है।
टाटा ग्रुप से जुड़ी खबर ने भड़काई तेजी
TTML की रफ्तार के पीछे एक बड़ी वजह है- रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा संस अपनी घाटे में चल रही टेलीकॉम कंपनी Tata Teleservices Ltd (TTSL) में नया निवेश कर सकती है। यह खबर बाजार में तेजी का प्रमुख कारण मानी जा रही है।
2900% का रिटर्न: 1 लाख बन गया 29 लाख
TTML ने बीते 5 वर्षों में करीब 2900% का रिटर्न दिया है। यदि किसी निवेशक ने इसमें पांच साल पहले ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू ₹29.8 लाख से ज्यादा होती। उस समय इसका भाव मात्र ₹2.65 था, जो अब बढ़कर ₹79.45 तक पहुंच चुका है।
क्या अब भी है मौके की गुंजाइश?
हालांकि RSI (Relative Strength Index) अभी 78.14 पर है, जो बताता है कि स्टॉक ओवरबॉट जोन में है, यानी हालिया तेजी के बाद कुछ प्रॉफिट बुकिंग हो सकती है। फिर भी, बाजार जानकारों की नजर में यह स्टॉक अब भी लॉन्ग टर्म के लिए आकर्षक बना हुआ है।