डाई बनाने की फैक्टरी में लगी आग, पैंट्री में सोई 9 माह की बच्ची और मां की मौत

Edited By Updated: 01 Jul, 2025 01:31 AM

fire in dye making factory resulting in the death of girl and her mother

बच्ची को बचाने के लिए कैबिन की तरफ गया फैक्टरी संचालक बुरी तरह से झुलसा, हालत नाजुक

मोहाली : फेज-5 स्थित डाई बनाने की फैक्टरी में आग भड़क गई। हादसे में पैंट्री कैबिन में सोई 9 माह की बच्ची और उसकी मां बबिता (34) की मौत हो गई। बच्ची को बचाने गए फैक्टरी संचालक वरिंदर सिंह (49) भी बुरी तरह से झुलस गए।  पी.जी.आई. में हालत नाजुक है।
दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाकर फैक्टरी से बबिता, वरिंदर और संदीप को उपचार के लिए फेज-6 अस्पताल पहुंचाया था। बबिता और वरिंदर को पी.जी.आई. रैफर कर दिया। उपचार के दौरान बबिता की मौत हो गई, जबकि वरिंदर का उपचार जारी है। संदीप का उपचार फेज-6 अस्पताल में जारी है।
फेज-1 थाना पुलिस ने मौके का मुआयना कर केस की जांच शुरू कर दी है। दमकल विभाग की प्राथमिक जांच में सामने आया कि हादसे के समय पैंटरी कैबिन में रखा सिलैंडर लीकेज के चलते वैल्डिंग वर्क से उठी चिंगारी की चपेट में आने से अचानक फट गया और ब्लास्ट होते ही आग भड़क गई। बाकी हादसे के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
पैंट्री में लगे पलंग पर सोई थी 9 माह की मासूम 
सोमवार सुबह फैक्टरी के पिछले हिस्से में बने पैंटरी कैबिन में बबिता काम करने के लिए पहुंची थी। वह 9 माह की बच्ची को भी साथ लाई थी। बच्ची को पलंग पर सुलाया और सामान लेने के लिए कैबिन से बाहर चली गई। उसी समय कैबिन में धमाका हुआ और आग की लपटें निकलने लगी। यह देख बबिता और फैक्टरी संचालक वरिंदर दोनों बच्ची को बचाने के लिए कैबिन की तरफ भागे और बुरी तरह झुलस गए। मदद के लिए गया कर्मचारी संदीप भी चपेट में आ गया। सुबह करीब 9:40 पर  दमकल विभाग को सूचना दी। 
आग की चपेट में आने से झुलसे वरिंदर, बबिता और संदीप को तुरंत फेज-6 अस्पताल पहुंचाया गया। आग पर काबू पाने के बाद दमकल टीम पैंटरी में पहुंची तो पलंग के नीचे 9 माह की बच्ची का शव झुलस हुआ मिला।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!