Edited By ,Updated: 19 May, 2016 09:02 AM

गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गर्मी ने सबका हाल बेहाल कर रखा है। ैस साल गर्मी ने अपना पूरा असर दिखाया हुआ है। स्कूल्ज में गर्मी में बच्चों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मोहाली, (नियामियां): गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गर्मी ने सबका हाल बेहाल कर रखा है। ैस साल गर्मी ने अपना पूरा असर दिखाया हुआ है। स्कूल्ज में गर्मी में बच्चों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आंगनबाड़ी केंद्रों का सरकार ने नही बदला समय
पंजाब के आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले लगभग 6 लाख बच्चों को इस गर्मी का आंगनबाड़ी केंद्रों में रहकर ही सामना करना पड़ रहा है। अभी तक आंगनबाड़ी केंद्रों का सरकार ने समय नहीं बदला है। भीषण गर्मी से बच्चे बीमार हो रहे हैं।
ऑल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन की अध्यक्ष हरगोबिंद कौर, महासचिव दलजिंदर कौर उदोनंगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष छिंदरपाल कौर भगत, उपाध्यक्ष कृष्णा रानी औलख, वित्त सचिव बलवीर कौर मानसा और दफ्तर सचिव छिंदरपाल कौर थांदेवाला ने सरकार से मांग की है कि आंगनबाड़ी सैंटरों का समय प्रात: 8 बजे से 10:30 बजे किया जाए।
गर्मी के कारण बच्चे बीमार
उन्होंने कहा कि इस समय राज्य के आंगनबाड़ी सैंटरों में आने वाले छोटे बच्चों का बुरा हाल हो रहा है और वह गर्मी के कारण बीमार हो रहे हैं परंतु अभी तक विभाग ने आंगनबाड़ी सैंटरों के समय में तबदीली नहीं की है।
भीषण गर्मी में ही धरती पर बैठते बच्चे
पंजाब के लगभग 26 हजार 700 आंगनबाड़ी सैंटरों में करीब 6 लाख बच्चे आ रहे हैं। कई सैंटरों में पीने वाला पानी, फर्नीचर और बिजली का प्रबंध नहीं है। बच्चों को भीषण गर्मी में ही धरती पर बैठना पड़ रहा है।