धोनी से मिलने का सपना… दरवाजे पर खड़े रहे सिंगर-मंत्री बाबुल सुप्रियो के बच्चे, वायरल हुआ VIDEO

Edited By Updated: 22 Dec, 2025 07:57 PM

singer turned politician babul supriyo s children stood at dhoni s doorstep

सिंगर और नेता बाबुल सुप्रियो ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया। वीडियो में उनके बच्चे वही करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, जिसका सपना आज भी लाखों लोग देखते हैं- रांची में महेंद्र सिंह...

नेशनल डेस्क: सिंगर और नेता बाबुल सुप्रियो ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया। वीडियो में उनके बच्चे वही करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, जिसका सपना आज भी लाखों लोग देखते हैं—रांची में महेंद्र सिंह धोनी के फार्महाउस पर जाकर उनसे मुलाकात करना। हालांकि यह कोशिश कामयाब नहीं हो पाई, लेकिन इस दौरान जो ड्रामा, नाम गिनाने की जुगत और मासूम कॉमेडी हुई, उसने लोगों को खूब हंसाया।

धोनी के गेट तक पहुंच गए बाबुल के बच्चे

बाबुल सुप्रियो ने X पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “एक बार की बात है—एमएस धोनी के घर के गेट के सामने कुछ ऐसा हुआ।” वीडियो में उनकी बेटी नैना और उसका कजिन गोलू नजर आते हैं। दोनों अपने दादा-दादी के साथ रांची घूमने गए थे और घूमते-घूमते ‘थाला’ यानी एमएस धोनी के फार्महाउस के गेट तक पहुंच गए।

वॉचमैन से लेकर ‘मंत्री पापा’ तक की कोशिश

बाबुल ने मजेदार अंदाज में बताया कि बच्चों ने धोनी से मिलने के लिए हर मुमकिन तरीका आजमाया। पहले वॉचमैन से बात की, फिर उन्हें बाबुल का विजिटिंग कार्ड दिया और यहां तक कहा कि “मेरे पापा भी मंत्री हैं।” लेकिन जाहिर तौर पर यह तरकीब काम नहीं आई।

फोन पर मांगी मदद, नामों की लिस्ट सुनाई

इसके बाद बच्चों ने बाबुल सुप्रियो को फोन कर मदद मांगी। धोनी का नंबर पाने के लिए जिन-जिन लोगों के नाम उनके दिमाग में आए, सभी गिना डाले। बाबुल ने बताया कि यह पूरी लिस्ट सुनना बेहद मजेदार था। जब उन्होंने समझाया कि धोनी का नंबर मिलना लगभग नामुमकिन है और वह बहुत कम लोगों से ही फोन पर बात करते हैं, तो जवाब में उन्हें मैसेज और वॉइस नोट्स के जरिए जमकर ट्रोल किया गया और ‘डंबो’ तक कह दिया गया।

धोनी के क्रेज पर बोले बाबुल

बाबुल सुप्रियो ने पोस्ट में लिखा कि धोनी को लेकर हर पीढ़ी की दीवानगी देखकर उनका दिल खुश हो गया। उन्होंने कहा कि यह देखकर अच्छा लगा कि एक इंसान को हर उम्र के लोग कितना प्यार देते हैं। साथ ही उन्होंने माना कि उन्हें थोड़ा बुरा भी लगा कि वह अपने बच्चों के लिए कुछ नहीं कर पाए।

संगीत से राजनीति तक का सफर

बॉलीवुड और कई भाषाओं में सुपरहिट गाने दे चुके बाबुल सुप्रियो इन दिनों ममता बनर्जी सरकार में पश्चिम बंगाल के सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स, सार्वजनिक उपक्रम और औद्योगिक पुनर्निर्माण मंत्री हैं। ‘दिल ने दिल को पुकारा’, ‘हम तुम’ और ‘मैं इश्क उसका’ जैसे गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!