होटल से दो साल नहीं निकला online gamer मेहमान ! चेक आउट बाद रूम की हालत देख स्टाफ हो गया बेहोश, देखें शर्मनाक वीडियो

Edited By Updated: 22 Dec, 2025 07:36 PM

a gamer from hell destroyed his hotel room after staying there for two years

चीन के चांगचुन शहर में एक होटल कर्मचारी तब सन्न रह गए, जब दो साल बाद चेक-आउट करने वाले एक ऑनलाइन गेमर के कमरे में कचरे का पहाड़ मिला। कमरा जैविक खतरे जैसा बन चुका था, जिसे साफ करने में तीन दिन लगे।

Bejing: चीन के चांगचुन शहर में एक होटल उस वक्त सुर्खियों में आ गया, जब वहां दो साल तक ठहरने वाले एक मेहमान के चेक-आउट के बाद कमरे की हालत सामने आई तो देख कर स्टाफ सदस्य बेहोश हो गए। होटल कर्मचारियों के मुताबिक यह कोई साधारण कमरा नहीं, बल्कि जैविक खतरे (बायोहैजार्ड) जैसा बन चुका था। जानकारी के अनुसार, यह व्यक्ति एक कट्टर ऑनलाइन गेमर था, जिसने कथित तौर पर लगातार दो साल तक कमरे से बाहर कदम नहीं रखा। कई होटल कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें यह तक नहीं पता था कि वह मेहमान दिखता कैसा है।

 

फर्श पर तीन फीट तक कचरे का ढेर, हर जगह इस्तेमाल किए हुए टॉयलेट पेपर, सड़ा-गला खाना, और बदबू फैली हुई थी। बाथरूम पूरी तरह कचरे से जाम था और टॉयलेट गीले टिश्यू के नीचे दब चुका था। गेमिंग चेयर और अन्य सामान भी कचरे के पहाड़ में गुम हो चुके थे। होटल प्रशासन के मुताबिक कमरे की सफाई में तीन दिन लग गए, लेकिन इसके बावजूद अब वहां मरम्मत (रिनोवेशन) की जरूरत पड़ेगी। हैरानी की बात यह भी है कि इतना नुकसान करने के बाद भी यह मेहमान होटल का करीब 300 पाउंड (ब्रिटिश मुद्रा) का बिल अब तक चुकाए बिना चला गया। यह मामला एक बार फिर ऑनलाइन गेमिंग की लत और उससे जुड़ी मानसिक-सामाजिक समस्याओं पर गंभीर सवाल खड़े करता है। 

 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!