किसी का बुरा करने से पहले याद रखें ये बात

Edited By Updated: 29 Aug, 2020 08:07 AM

best motivational story

बहुत पहले की बात है, एक माली की तीन बेटियां थीं। सबसे छोटी का नाम था गुलाबो जो सचमुच गुलाब के फूल की तरह सुंदर और मधुर स्वभाव की थी। माली गरीब था। कभी-कभी तो उसके घर खाने को कुछ नहीं होता था। एक दिन माली की तीनों बेटियां

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Best Motivational Story: बहुत पहले की बात है, एक माली की तीन बेटियां थीं। सबसे छोटी का नाम था गुलाबो जो सचमुच गुलाब के फूल की तरह सुंदर और मधुर स्वभाव की थी। माली गरीब था। कभी-कभी तो उसके घर खाने को कुछ नहीं होता था। एक दिन माली की तीनों बेटियां भोजन कर रही थीं। इतने में एक भिखारिन उनके दरवाजे पर आ पहुंची।

PunjabKesari Best Motivational Story
बूढ़ी भिखारिन ने माली की बड़ी बेटी से कहा, ‘‘बेटी! मैं कई दिनों से भूखी हूं। अपने भोजन में से थोड़ा-सा भोजन मुझे भी दे दो।’’

बड़ी लड़की बड़ी कठोर तथा स्वार्थी थी। वह झुंझलाकर बोली, ‘‘भाग जा चुड़ैल! कुछ नहीं मिलेगा। नहीं जाएगी तो तेरी चोटी पकड़कर निकाल दूंगी।’’

दूसरी लड़की बहुत अभिमानी थी। अपने सामने किसी को कुछ समझती नहीं थी। वह बोली, ‘‘खुद ही हम तीन दिन से भूखे हैं। हम तुझे कुछ नहीं दे सकते।’’

बुढिय़ा तीसरी लड़की गुलाबो की ओर मुड़ी और बोली, ‘‘कुछ मिलेगा बेटी।’’

गुलाबो ने अपनी थाली बुढिय़ा को दे दी और स्वयं पानी पीकर रह गई। बुढिय़ा उसे ढेरों आशीर्वाद देते हुए जाते-जाते कहती गई, ‘‘ईश्वर तुम्हें इस नेकी का फल देगा बेटी। किसी दिन तुम रानी बनोगी।’’

PunjabKesari Best Motivational Story
बुढिय़ा की बात सुनकर दोनों बड़ी बहनें खिल-खिलाकर हंस पड़ीं, ‘‘यह बनेगी रानी। अरी बुढिय़ा! सठिया गई है क्या? जा अपना काम देख।’’

कुछ ही दिनों बाद उस देश के राजकुमार ने मुनादी करवा दी कि सभी सुंदर लड़कियां एक सप्ताह के बाद उसके महल के आंगन में इकट्ठी हों। उनमें से जो लड़की उसे सबसे अच्छी लगेगी उसी के साथ वह विवाह करेगा। उस लड़की को खाना बनाने और चित्रकारी में भी निपुण होना चाहिए।

माली की तीनों लड़कियां सुंदर थीं पर उनके पास सुंदर पोशाकें नहीं थीं। बेचारी बड़ी दुखी थीं। करें क्या, तब बड़ी तो अपने लिए कहीं से एक सुंदर-सी पोशाक चुरा लाई। दूसरी ने किसी से उधार मांग ली। बेचारी सबसे छोटी बहन गुलाबो मन मारकर उदास होकर बैठ गई। कहां जाए वह मांगने? कौन देगा उसे?

PunjabKesari Best Motivational Story
बेचारी तालाब के किनारे बैठकर आंसू बहाने लगी। अब एक ही दिन तो रह गया है। शाम हो गई थी। सूरज डूब रहा था। तभी उसने देखा उसके पास में एक बत्तख पंख फैला रही है। उसने मुड़कर देखा तो एक नीले रंग की परी उसकी ओर मुस्करा कर देख रही थी। बत्तख उसकी गोद में आकर बैठ गई। परी ने उसके आंसू पोंछते हुए कहा, ‘‘रो क्यों रही है पगली। मैं जो हूं तेरे साथ।’’

परी बोली, ‘‘मैं वही बुढिय़ा हूं जिसे उस दिन तुमने रोटियां खिलाई थीं। मैंने तुम्हें रानी बनने का आशीर्वाद दिया था और यह बत्तख जादूगरनी है। हम दोनों तुम्हारी सहायता करेंगी। तुम घबराना नहीं परंतु हम तुम्हें जादू से गायब किए देती हैं।’’

‘‘वह क्यों?’’ गुलाबो ने पूछा।

‘‘डरो मत बिटिया। तुम्हारी बहनें तुमसे जलती-कुढ़ती हैं। वे तुम्हारी जान लेना चाहती हैं। हम जादू से तुम्हें छिपा देते हैं और तुम्हारी जैसी नकली गुलाबो को तालाब किनारे खड़ा कर देते हैं। देखो, क्या होता है।’’ परी बोली।

तब उसने जादू से गुलाबो की जैसी एक मूर्ति पैदा कर दी और असली गुलाबो को गायब कर दिया। थोड़ी ही देर में दोनों बहनों ने नकली गुलाबो को पकड़कर रस्सी से बांधा और तालाब के गहरे जल में धकेल दिया। नकली गुलाबो पानी में समा गई।

PunjabKesari Best Motivational Story
संतुष्ट होकर बड़ी बहन ने कहा, ‘‘अब निशिं्चत हुए। बला टली, देखें अब कैसे बनेगी रानी? उसे हमने अपने रास्ते से हटा दिया। चलो चलें।’’

घर पहुंचकर बड़ी बहन ने कहा, ‘‘मैं तेरे लिए मिठाई लाई थी। मैं तो खा चुकी, तू खा ले और शरबत पीकर सो जा।’’

दूसरी बहन ने मिठाई खाई और शरबत पीकर सो गई। सुबह उठकर घरवालों ने देखा कि वह मरी पड़ी है। बड़ी बहन सोचने लगी, ‘‘गुलाबो तो गई तालाब में और यह जहरीली मिठाई खाकर मर गई। अब मैं ही रानी बनूंगी और राजकुमार से विवाह करके खूब आनंद करूंगी?’’

दूसरे दिन जल्दी उठकर वह सज-धजकर बड़ी उमंग के साथ तैयार हुई। उसने शृंगार किया। दर्पण में अपना मुख देखा तो प्रसन्न हो गई। फिर वह समय से पहले ही राजा के महल के आंगन में पहुंच गई। वहां उसने सैंकड़ों एक से एक सुंदर लड़कियां देखीं जो बहुत सुंदर-सुंदर पोशाकें पहने हुई थीं। आभूषणों से उनकी शोभा बढ़ गई थी। उसकी आंखें चौंधियाने लगीं। सभी एक से बढ़कर एक सुंदर थीं। यह देख कर उसे निराशा ने घेर लिया।

PunjabKesari Best Motivational Story
ठीक समय पर राजकुमार आया। एक-एक करके सुंदर कन्याएं उसके सामने नाचने-गाने लगीं। माली की बड़ी लड़की ने भी गाया-बजाया और नाची पर किसी की नजर उसकी ओर न उठी। इतने में एक अत्यंत रूपवती कन्या बहुत ही सुंदर पोशाक पहने उसे दिखाई पड़ी जिसके सिर पर सोने का रत्नों से जड़ा हुआ मुकुट था। उसके मुख पर तेज था और आंखों में नई ज्योति थी। उसके जूड़े में गूंथे हुए फूलों से मादक सुगंध आ रही थी। राजकुमार भी बार-बार उसकी ओर ही देख रहा था। उसने ऊंची एड़ी के सैंडल पहने हुए थे। उसकी शक्ल-सूरत उसकी छोटी बहन गुलाबो से बहुत मिलती-जुलती थी पर सुंदरता में वह उससे कहीं बढ़कर थी। उसकी गोद में एक बत्तख थी। बत्तख को लेकर उस कन्या ने नाचना-गाना शुरू किया। उसकी सुरीली-मीठी आवाज ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। सब मुग्ध हो गए मानो किसी जादू से बंध गए हों। सब उसी को देखने लगे। उसकी सुंदरता ने सभी को अपने वश में कर लिया। राजकुमार ने कहा, ‘‘बस अब और किसी को नाचने-गाने की कोई जरूरत नहीं है।’’

इस लड़की के भाग्य की सराहना सब करने लगे। अब दूसरे दिन उसके खाना बनाने और चित्रकारी की परीक्षा होने वाली थी। राजकुमार ने अपने मित्रों के लिए भोजन तथा उनके चित्र बनाने का कार्य उस लड़की को सौंपा।

तब नीलम परी चुपके से उस लड़की के पास पहुंची और बोली, ‘‘घबराना नहीं बेटी, मैं तुम्हारा साथ दूंगी।’’

जब गुलाबो चित्र बनाने बैठी तो उसे लगा जैसे वह नहीं, नीलम परी ही उसकी जगह चित्र बना रही हो। राजकुमार के मित्रों के अत्यंत सुंदर चित्र उसने घंटे भर में ही तैयार कर दिए। उसके हाथ बड़ी तेजी से चल रहे थे। अपने में वह कुछ नयापन पा रही थी। राजकुमार उसकी चित्रकारी की कुशलता से बहुत प्रभावित हुआ। उसके मित्रों ने उन चित्रों की बहुत तारीफ की। वे सब अपने-अपने यहां के बहुत मशहूर चित्रकार थे।

गुलाबो के बनाए हुए भोजन नीलम परी की मुस्कुराहट के रस से बहुत स्वादिष्ट हो गए। सभी ने उसके बनाए भोजन को बहुत पसंद किया।

राजा-रानी ने गुलाबो की प्रशंसा की और राजकुमार ने उसके गले में जयमाला डाल दी। यह बात सब जगह फैल गई कि माली की लड़की का भाग्य जाग उठा। वह रानी बन जाएगी। गुलाबो की बड़ी बहन को जब यह मालूम हुआ तो वह जल-भुन कर राख हो गई। बाजी उसके हाथ से निकल चुकी थी।

वह ईर्ष्या से अंधी हो गई। छिपकर हाथ में तलवार लेकर राजमहल में जा घुसी। उस समय राजकुमार बगीचे में टहल रहा था। गुलाबो फूल चुन रही थी। उसकी बड़ी बहन ने उस पर वार करना चाहा। वह चुपचाप आगे बढ़ी ही थी कि राजकुमार की गोद में बैठी बत्तख नागिन बनकर उसके पैरों में लिपट गई। गुलाबो की बहन की तलवार उसके हाथ से छिटककर दूर जा गिरी।

अचानक कहीं से नीलम परी प्रकट हो गई। उसने गुलाबो की बड़ी बहन से कहा, ‘‘अब तेरी बारी है। बोल क्या चाहती है। तुमने अपनी एक बहन को मार डाला, एक को तालाब में डुबो दिया। अब तो यह नागिन तुझे डंसकर ही रहेगी।’’

गुलाबो की बड़ी बहन के होश-हवास गायब हो गए। वह थर-थर कांपने लगी। उसने हाथ जोड़कर कहा, ‘‘मुझसे बहुत बड़ी भूल हो गई है। माफ कर दो।’’

राजकुमार ने जब कड़ककर उससे सारी बातें पूछीं तो डर के मारे गुलाबो की बहन सब कुछ बताती चली गई।
सुनकर राजकुमार ने कहा, ‘‘यह तो बेहद दुष्ट है। इसे सजा जरूर मिलेगी।’’

गुलाबो बोली, ‘‘फिर भी यह मेरी बहन है। इसका तो ध्यान रखना ही पड़ेगा।’’

‘‘तुम्हारा ख्याल करके ही तो इसे फांसी पर नहीं लटकवा रहा। अब मैं इसे दूर देश के एक जंगल में भेज रहा हूं।’’

नीलम परी ने बत्तख से कहा, ‘‘इसे सात समुंदर पार के द्वीप में छोड़ आओ, जहां यह तड़प-तड़प कर मर जाएगी।’’

शिक्षा : बच्चो! बुरे काम का नतीजा हमेशा बुरा ही निकलता है। जो किसी के लिए कुआं खोदता है उसके लिए खाई तैयार मिलती है। अत: हमें सदैव बुरे कार्यों से दूर ही रहना चाहिए।    

(राजा पॉकेट बुक्स द्वारा प्रकाशित ‘परियों की कहानियां’ से साभार)

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!