एकादशी व्रत के साथ-साथ करें इस मंत्र का जाप, मिलेगा दोगुना लाभ

Edited By Lata,Updated: 15 May, 2019 05:20 PM

do this mantra jaap on ekadashi

हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी का व्रत यानि कि आज मोहिनी एकादशी का दिन है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी का व्रत यानि कि आज मोहिनी एकादशी का दिन है। इस तिथि पर भगवान विष्णु और उनके अवतारों की विशेष पूजा करने की परंपरा है। लेकिन श्री हरि के साथ-साथ तुलसी जी की पूजा करने का भी महत्व होता है, क्योंकि एकादशी के अगले दिन यानि कि द्वादशी वाले दिन तुलसी जी को छुना मना होता है। शास्त्रों में तुलसी को लक्ष्मी जी का ही रूप माना जाता है। कहते हैं कि एकादशी की शाम को तुलसी की पूजा दीपक जलाकर और कुछ विशेष मंत्रों के जाप द्वारा की जाए तो उसका फल दोगुना अधिक मिलता है। आज हम आपको तुलसी पूजा में प्रयोग होनो वाले नामाष्टक मंत्र के बारे में बताएंगे।
PunjabKesari, kundli tv, tulsi pujan, lord vishnu
मंत्रः
वृंदा वृंदावनी विश्वपूजिता विश्वपावनी। पुष्पसारा नंदनीय तुलसी कृष्ण जीवनी।।
एतनामांष्टक चैव स्त्रोतं नामर्थं संयुतम। य: पठेत तां च सम्पूज्य सौश्रमेघ फलंलभेत।।
PunjabKesari, kundli tv, tulsi pujan
मंत्र जाप करने का तरीकाः
शाम को स्नान के बाद तुलसी पूजा व परिक्रमा करें। उसके बाद शुद्ध घी का दीपक तुलसी के समक्ष जलाएं और साथ ही तुलसी की माला पर इस मंत्र का जाप 108 बार करें। लेकिन साथ ही एक बात का ध्यान रखें कि मंत्र जाप करते समय आपका मुंह पूर्व दिशा की ओर ही होना चाहिए। 
PunjabKesari, kundli tv, tulsi pujan

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!