क्या आप जानते हैं सबसे पहले किसने किया था "छठ" व्रत ?

Edited By Jyoti,Updated: 18 Nov, 2020 03:37 PM

do you know who did the first chhath fast

मुंगेर: लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर कई अनुश्रुतियां हैं लेकिन धार्मिक मान्यता के अनुसार माता सीता ने सर्वप्रथम पहला छठ पूजन बिहार के मुंगेर में गंगा तट पर संपन्न किया था

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मुंगेर: लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर कई अनुश्रुतियां हैं लेकिन धार्मिक मान्यता के अनुसार माता सीता ने सर्वप्रथम पहला छठ पूजन बिहार के मुंगेर में गंगा तट पर संपन्न किया था, जिसके बाद महापर्व की शुरुआत हुई।  छठ को बिहार का महापर्व माना जाता है। यह पर्व बिहार के साथ देश के अन्य राज्यों में भी बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। बिहार के मुंगेर में छठ पर्व का विशेष महत्व है। 
PunjabKesari, Chhath Puja, chhath puja date 2020, chhath puja in hindi, chhath puja 2020 date in bihar, chhath puja history, Mata sita, Devi sita, sita maiya, chhath and mata sita, Dharmik Sthal, Religious Place in hindi, Punjab kesari, Dharm, chhath puja is celebrated in which state
छठ पर्व से जुड़ी कई अनुश्रुतियां हैं लेकिन धार्मिक मान्यता के अनुसार, माता सीता ने सर्वप्रथम पहला छठ पूजन बिहार के मुंगेर में गंगा तट पर संपन्न किया था। इसके बाद से महापर्व की शुरुआत हुई। इसके प्रमाण-स्वरूप आज भी माता सीता के चरण चिह्न मौजूद हैं। 

वाल्मीकी रामायण के अनुसार, ऐतिहासिक नगरी मुंगेर के सीता चरण में कभी मां सीता ने छह दिनों तक रह कर छठ पूजा की थी। श्री राम जब 14 वर्ष वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे तो रावण वध के पाप से मुक्त होने के लिए ऋषि-मुनियों के आदेश पर राजसूय यज्ञ करने का फैसला लिया। इसके लिए मुग्दल ऋषि को आमंत्रण दिया गया था लेकिन मुग्दल ऋषि ने भगवान राम एवं सीता को अपने ही आश्रम में आने का आदेश दिया।
PunjabKesari, Chhath Puja, chhath puja date 2020, chhath puja in hindi, chhath puja 2020 date in bihar, chhath puja history, Mata sita, Devi sita, sita maiya, chhath and mata sita, Dharmik Sthal, Religious Place in hindi, Punjab kesari, Dharm, chhath puja is celebrated in which state

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!