Dream Catcher: न केवल सजावट बल्कि आपकी लाइफ को भी रोशन करता है ड्रीम कैचर

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 11 Jun, 2025 06:45 AM

dream catcher

Dream Catcher: ड्रीम कैचर एक प्रसिद्ध फेंगशुई या आध्यात्मिक वस्तु है जिसकी जड़ें नेटिव अमेरिकन परंपरा में पाई जाती हैं लेकिन आज यह फेंगशुई उपायों में भी एक विशेष स्थान बना चुका है। इसके विशेष लाभ बताए जा रहे हैं, जो आमतौर पर कम ही लोग जानते हैं:

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Dream Catcher: ड्रीम कैचर एक प्रसिद्ध फेंगशुई या आध्यात्मिक वस्तु है जिसकी जड़ें नेटिव अमेरिकन परंपरा में पाई जाती हैं लेकिन आज यह फेंगशुई उपायों में भी एक विशेष स्थान बना चुका है। इसके विशेष लाभ बताए जा रहे हैं, जो आमतौर पर कम ही लोग जानते हैं:

Dream Catcher

Benefits of keeping a dream catcher from a Feng Shui perspective फेंगशुई दृष्टिकोण से ड्रीम कैचर रखने के लाभ
ड्रीम कैचर को फेंगशुई में एक ऊर्जा फिल्टर माना जाता है। यह आपके घर या दुकान में प्रवेश करने वाली नकारात्मक तरंगों को रोकता है और सकारात्मक ऊर्जा को ही भीतर आने देता है। विशेष ध्यान दें यह क्रिस्टल ग्रिड की तरह कार्य करता है लेकिन ज़्यादा कोमल और मानसिक ऊर्जा के स्तर पर।

Dream Catcher

यदि आप निर्णय लेने में झिझकते हैं या व्यापारिक मामलों में असमंजस में रहते हैं, तो ड्रीम कैचर मस्तिष्क की उलझी हुई ऊर्जा को साफ़ करके निर्णय शक्ति मजबूत करता है। इसे दुकान की काउंटर के ठीक ऊपर या घर में स्टडी एरिया में लगाना विशेष लाभ देता है।

परंपरागत मान्यता है कि ड्रीम कैचर बुरे सपनों को रोकता है लेकिन फेंगशुई विश्लेषण के अनुसार यह केवल सपनों तक सीमित नहीं है। यह आपके विरुद्ध बनाई जा रही मानसिक नकारात्मक योजनाओं को भी फिल्टर करता है। विशेष रूप से व्यापार में शत्रु द्वारा की गई सोच या दृष्टि को रोकने में यह सहायक होता है।

Dream Catcher Dream Catcher

यदि आपका घर या दुकान किसी व्यस्त सड़क के पास है, तो वहां की शोरगुल और कंपन ऊर्जा संतुलन बिगाड़ देती है। ड्रीम कैचर रेशमी धागों और पंखों से बनी होने के कारण हवा की गति के साथ कंपन को संतुलित करता है और ध्वनि ऊर्जा को नरम करता है।

व्यापारिक दृष्टिकोण से ड्रीम कैचर ग्राहकों की रुचि और ध्यान आकर्षित करता है। जब आप इसे दुकान के प्रवेश द्वार के पास टांगते हैं, तो ग्राहक की नजर सहज रूप से उस पर जाती है। इसका सौंदर्य और कंपन मिलकर ग्राहक के मन में सकारात्मक भाव और रुचि जगाते हैं, जिससे खरीदारी की संभावना बढ़ती है।

Dream Catcher
ड्रीम कैचर रिश्तों में ठहराव या दूरी की भावना को तोड़कर संचार और भावनात्मक संबंध को बेहतर बनाता है। इसे बेडरूम में लगाना विशेष रूप से लाभकारी माना जाता है, विशेषकर उन दंपतियों के लिए जिनके बीच तनाव या संवादहीनता हो।

Dream Catcher
Where to place the dream catcher कहां लगाएं ड्रीम कैचर ?
मुख्य द्वार के पास (भीतर की ओर) निगेटिव एनर्जी फिल्टर होगी।
बेडरूम की खिड़की के पास लगाने से गहरी नींद आती है और मानसिक संतुलन बना रहता है।
दुकान की छत से नीचे की ओर ग्राहक को आकर्षित करने हेतु इसे लगाएं।
स्टडी टेबल के पास विचारों की स्पष्टता बनी रहती है।

Dream Catcher

Special tips for keeping dream catchers ड्रीम कैचर रखने के विशेष सुझाव
ड्रीम कैचर रविवार या पूर्णिमा के दिन रखें।
इसे लगाने से पहले कुछ सेकंड तक उसे अपने हृदय के पास रखें और मन की किसी नकारात्मक भावना को छोड़ने की प्रार्थना करें।
हर माह उसे हल्के धूप में कुछ मिनट रखें, जिससे वह ऊर्जा रीसेट कर सके।

PunjabKesari Dream Catcher

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!