सावन के हर मंगलवार को कर लें ये काम हनुमान जी देंगे मनचाहा वरदान

Edited By Lata,Updated: 08 Jul, 2019 04:32 PM

every tuesday of savan do this work hanuman ji will do it

हिंदू पंचांग के अनुसार सावन का महीना इस बार 17 जुलाई को शुरु हो रहा है। यह माह शिव भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
हिंदू पंचांग के अनुसार सावन का महीना इस बार 17 जुलाई को शुरु हो रहा है। यह माह शिव भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है और ये शिव भक्ति का विशेष काल माना जाता है। जैसे कि सब जानते हैं कि सावन का प्रत्येक सोमवार खास होता है, ठीक उसी तरह सावन का हर मंगलवार भी कुछ अलग ही होता है। कहते हैं कि भोलेनाथ की भक्ति के साथ-साथ बजरंगबली को भी इस महीने प्रसन्न कर लिया जाए तो व्यक्ति की किस्मत बदल जाती है। आगे जानते हैं कि सावन के हर मंगलवार पर क्या करने से मिलेगा लाभ। 
PunjabKesari, kundli tv
सावन के हर मंगलवार को करे ये काम 
हनुमान जी को खुश करने के लिए पूजा करते समय साबुत पान के पत्ते, थोड़ा सा गुड़ और चना रखकर भोग लगाने से खुशियों की प्राप्ति होती है और परिवार में खुशहाली बनी रहती है।  
PunjabKesari, kundli tv
शास्त्रों के अनुसार पूजा करते समय गुलाब का फूल चढ़ाने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान हनुमान धन-धान्य का आशीर्वाद देते हैं। कहते हैं कि भगवान को पुष्प अर्पित करने के बाद "राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।" मंत्र का जाप करने से दोगुना फल मिलता है। 

सावन के हर मंगलवार को सिंदूरी रंग का चोला हनुमान जी को चढ़ाने से हर बाधा से मुक्ति मिलती है।
PunjabKesari, kundli tv, lord hanuman
अगर आप मंगलवार को हनुमान मंदिर में पूजा करने गए हैं तो बजरंगबली की मूर्ति पर चढ़ाई गई माला से एक फूल तोड़कर घर लाकर और उस स्थान पर रख दें, जहां आप पैसा रखते हैं। ऐसा करने से कभी धन-दौलत की कमी नहीं होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!