सरकार दे रही है रील बनाने के पैसे! एक Reel बनाओ ₹15,000 पाओ...1 अगस्त तक खुला है मौका

Edited By Updated: 16 Jul, 2025 07:47 AM

reel contest 10 years of digital revolution in india central government

भारत में डिजिटल क्रांति के 10 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार ने देशवासियों के लिए एक खास प्रतियोगिता शुरू की है। इस पहल का मकसद आम लोगों को उस बदलाव की कहानी खुद बयां करने का मौका देना है, जो "डिजिटल इंडिया" अभियान ने उनके जीवन में लाया है।

नेशनल डेस्क:  भारत में डिजिटल क्रांति के 10 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार ने देशवासियों के लिए एक खास प्रतियोगिता शुरू की है। इस पहल का मकसद आम लोगों को उस बदलाव की कहानी खुद बयां करने का मौका देना है, जो "डिजिटल इंडिया" अभियान ने उनके जीवन में लाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 1 जुलाई 2015 को शुरू हुआ डिजिटल इंडिया प्रोग्राम अब एक दशक का सफर तय कर चुका है। इस मौके को यादगार बनाने के लिए सरकार ने एक रील प्रतियोगिता का ऐलान किया है, जिसका नाम है:  ‘A Decade of Digital India - Reel Contest’

प्रतियोगिता की अवधि:
शुरुआत: 1 जुलाई 2025
अंतिम तिथि: 1 अगस्त 2025 
इस पूरे एक महीने के दौरान देश के नागरिक अपनी डिजिटल कहानी रील के ज़रिए सरकार के साथ साझा कर सकते हैं।

जानिए क्या है इनाम?
सरकार ने इस रील कॉन्टेस्ट को न केवल अभिव्यक्ति का जरिया बनाया है, बल्कि इसके तहत प्रतिभागियों को आकर्षक नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे:
टॉप 10 विजेताओं को मिलेंगे 15,000 रुपये प्रत्येक
अगले 25 प्रतिभागियों को मिलेंगे 10,000 रुपये प्रत्येक
 फॉलोइंग 50 विजेताओं को मिलेंगे 5,000 रुपये प्रत्येक

क्या बनानी है रील में?
प्रतिभागियों को एक ऐसी रील बनानी होगी जो ये दर्शाए कि डिजिटल इंडिया अभियान ने उनके जीवन में क्या सकारात्मक बदलाव किए हैं। कुछ उदाहरण:
-सरकारी सेवाओं तक ऑनलाइन एक्सेस
-डिजिटल शिक्षा और ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म्स
-ऑनलाइन हेल्थ सर्विसेज (टेलीमेडिसिन, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट)
-डिजिटल बैंकिंग और फाइनेंशियल टूल्स का लाभ
-डिजिटल श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, इत्यादि के उपयोग
रील के जरिए यह दिखाना होगा कि कैसे टेक्नोलॉजी ने आपको या आपके आसपास के लोगों को सशक्त किया है।

रील बनाते समय किन बातों का रखें ध्यान?
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निम्नलिखित शर्तों और निर्देशों का पालन जरूरी है:
आपकी रील कम से कम 1 मिनट की होनी चाहिए। मौलिक (Original) होनी चाहिए – यानी पहले कहीं भी प्रकाशित न की गई हो
भाषा: हिंदी, अंग्रेज़ी या कोई भी स्थानीय भाषा
पोर्ट्रेट मोड में शूट की गई हो
 MP4 फाइल में होनी चाहिए
कंटेंट में सकारात्मकता और सच्चाई होनी चाहिए – यह प्रतियोगिता प्रेरणादायक कहानियों के लिए है

कहां और कैसे करें सबमिट?
-रील तैयार करने के बाद आप उसे MyGov की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपलोड कर सकते हैं।
-प्रतियोगिता में भाग लेने और नियम पढ़ने के लिए क्लिक करें:
- https://www.mygov.in/task/decade-digital-india-reel-contest/

क्यों है ये मौका खास?
डिजिटल इंडिया अभियान ने बीते 10 सालों में देश के कोने-कोने में इंटरनेट और डिजिटल सेवाएं पहुंचाकर नई संभावनाएं पैदा की हैं। अब सरकार चाहती है कि जनता खुद सामने आकर बताए कि इस परिवर्तन ने उनके जीवन को कैसे प्रभावित किया। अगर आप भी इस डिजिटल युग के बदलाव का हिस्सा हैं और आपकी कोई कहानी प्रेरणादायक है, तो यह प्रतियोगिता आपके लिए सुनहरा मौका हो सकती है – अपनी कहानी बताइए और इनाम पाइए!

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!