सुबह उठने के बाद कभी न लें ये नाम वरना...

Edited By Updated: 17 Nov, 2019 12:30 PM

get up early in the morning

अगर सुबह की शुरूआत अच्छी हो तो सारा दिन हर इंसान का बहुत अच्छे से बीतता है। लेकिन वहीं

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अगर सुबह की शुरूआत अच्छी हो तो सारा दिन हर इंसान का बहुत अच्छे से बीतता है। लेकिन वहीं दूसरी ओर अगर इंसान सुबह-सुबह उठकर ही पर्शानी में रहेगा तो मन बेचैन व आलसी हो जाता है और इसके साथ ही पूरा दिन व्यक्ति कुछ न कुछ अजीब ख्यालों में रहता है। कुछ मान्यताओं और शास्त्रों के अनुसार इसका असली कारण सुबह के समय की गई गलतियां होती हैं। ऐसे में आज हम आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं। 
PunjabKesari
शास्त्रों के अनुसार सुबह उठकर कभी भी आईने में अपनी सूरत नहीं देखनी चाहिए। इससे पूरे दिन नकारात्मक उर्जा का प्रभाव अपने उपर बना रहता है। सुबह नींद खुलते ही किसी व्यक्ति का चेहरा भी देखने से बचना चाहिए।
PunjabKesari
सुबह जब नींद खुलती है तो आपका शरीर स्थिल होता है और आप दूसरे की उर्जा के प्रभाव में जल्दी आ जाते हैं। अगर कोई नकारात्मक उर्जा के प्रभाव में है तो आप भी इसके प्रभाव में आ जाते हैं। इसलिए सबसे पहले अपने ईष्ट देवता का ध्यान करें और उनके दर्शन करें। अगर ऐसा संभव नहीं हो तो अपनी हथेली देखकर भगवान का ध्यान करें। इससे आत्मबल बढ़ेगा और सकारात्मक उर्जा का संचार होगा।
PunjabKesari
सुबह के समय भोजन करने से पहले पशु या किसी गांव का नाम नहीं लेना चाहिए। इससे भी दिन प्रतिकूल हो जाता है। खास तौर पर बंदर तो बिल्कुल भी नहीं बोलें। रामचरित मानस के सुंदरकांड में साफ-साफ लिखा है हनुमान जी कहते हैं मैं जिस कुल से यानी वानर कुल से हूं और जो कोई सुबह-सुबह मेरा नाम लेता है उसे उस दिन समय पर भोजन नहीं मिलता है। 'प्रात लेइ जो नाम हमारा। तेहि दिन ताहि न मिलै अहारा॥' इसका मतलब यह नहीं कि आप हनुमान जी का नाम नहीं लें। हनुमान जी का खूब नाम लें लेकिन वानर शब्द नहीं बोलें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!