संकष्टी चतुर्थी पर करें गणेश जी के 108 नामों का जाप, सफलता और समृद्धि होगी आपके पास

Edited By Updated: 06 Dec, 2025 11:09 AM

sankashti chaturthi 2025

हिंदू धर्म में हर महीने आने वाली संकष्टी चतुर्थी का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश को समर्पित होता है। यह एक ऐसा पावन अवसर है जब गणेश जी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए भक्तजन तरह-तरह के अनुष्ठान करते हैं।

Sankashti Chaturthi 2025: हिंदू धर्म में हर महीने आने वाली संकष्टी चतुर्थी का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश को समर्पित होता है। यह एक ऐसा पावन अवसर है जब गणेश जी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए भक्तजन तरह-तरह के अनुष्ठान करते हैं। मान्यता है कि संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी के 108 पवित्र नामों का जाप करने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं। इन नामों का स्मरण करने से न केवल जीवन के सभी कष्ट और विघ्न दूर होते हैं, बल्कि व्यक्ति को असाधारण सफलता, बुद्धि और अटूट समृद्धि भी प्राप्त होती है। तो आइए जानते हैं गणेश जी के वे 108 नाम, जिनका जाप करके से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और शुभता का संचार होता है। 

Sankashti Chaturthi 2025

गणपति जी के 108 नाम

ॐ गजाननाय नमः

ॐ गणाध्यक्षाय नमः

ॐ विघ्नराजाय नमः

ॐ विनायकाय नमः

ॐ द्वैमातुराय नमः

ॐ द्विमुखाय नमः

ॐ प्रमुखाय नमः

ॐ सुमुखाय नमः

ॐ कृतिने नमः

ॐ ब्रह्मचारिणे नमः

ॐ ब्रह्मरूपिणे नमः

ॐ ब्रह्मविद्यादि दानभुवे नमः

ॐ जिष्णवे नमः

ॐ विष्णुप्रियाय नमः

ॐ भक्त जीविताय नमः

ॐ जितमन्मधाय नमः

ॐ सुप्रदीपाय नमः

ॐ सुखनिधये नमः

ॐ सुराध्यक्षाय नमः

ॐ सुरारिघ्नाय नमः

ॐ महागणपतये नमः

ॐ मान्याय नमः

ॐ महाकालाय नमः

ॐ महाबलाय नमः

ॐ हेरम्बाय नमः

ॐ लम्बजठरायै नमः

ॐ ह्रस्व ग्रीवाय नमः

ॐ महोदराय नमः

ॐ मदोत्कटाय नमः

ॐ महावीराय नमः

ॐ मन्त्रिणे नमः

ॐ मङ्गल स्वराय नमः

ॐ प्रमधाय नमः

ॐ प्रथमाय नमः

ॐ प्राज्ञाय नमः

ॐ विघ्नकर्त्रे नमः

ॐ विघ्नहर्त्रे नमः

ॐ बल नमः

ॐ बलोत्थिताय नमः

ॐ भवात्मजाय नमः

ॐ पुराण पुरुषाय नमः

Sankashti Chaturthi 2025

ॐ पूष्णे नमः

ॐ पुष्करोत्षिप्त वारिणे नमः

ॐ अग्रगण्याय नमः

ॐ अग्रपूज्याय नमः

ॐ अग्रगामिने नमः

ॐ मन्त्रकृते नमः

ॐ चामीकरप्रभाय नमः

ॐ सर्वाय नमः

ॐ सर्वोपास्याय नमः

ॐ सर्व कर्त्रे नमः

ॐ सर्वनेत्रे नमः

ॐ सर्वसिद्धिप्रदाय नमः

ॐ सिद्धये नमः

ॐ पञ्चहस्ताय नमः

ॐ पार्वतीनन्दनाय नमः

ॐ प्रभवे नमः

ॐ कुमारगुरवे नमः

ॐ अक्षोभ्याय नमः

ॐ कुञ्जरासुर भञ्जनाय नमः

ॐ प्रमोदाय नमः

ॐ मोदकप्रियाय नमः

ॐ गम्भीर निनदाय नमः

ॐ वटवे नमः

ॐ अभीष्टवरदाय नमः

ॐ ज्योतिषे नमः

ॐ भक्तनिधये नमः

ॐ भावगम्याय नमः

ॐ मङ्गलप्रदाय नमः

ॐ अव्यक्ताय नमः

ॐ अप्राकृत पराक्रमाय नमः

ॐ सत्यधर्मिणे नमः

ॐ सखये नमः

ॐ सरसाम्बुनिधये नमः

ॐ महेशाय नमः

ॐ दिव्याङ्गाय नमः

ॐ मणिकिङ्किणी मेखालाय नमः

ॐ समस्त देवता मूर्तये नमः

ॐ सहिष्णवे नमः

ॐ सततोत्थिताय नमः

ॐ विघातकारिणे नमः

ॐ विश्वग्दृशे नमः

ॐ विश्वरक्षाकृते नमः

ॐ कल्याणगुरवे नमः

ॐ उन्मत्तवेषाय नमः

ॐ अपराजिते नमः

ॐ समस्त जगदाधाराय नमः

ॐ सर्वैश्वर्यप्रदाय नमः

ॐ आक्रान्त चिद चित्प्रभवे नमः

ॐ श्री विघ्नेश्वराय नमः

ॐ विश्वनेत्रे नमः

ॐ विराट्पतये नमः

ॐ श्रीपतये नमः

ॐ वाक्पतये नमः

ॐ शृङ्गारिणे नमः

ॐ अश्रितवत्सलाय नमः

ॐ शिवप्रियाय नमः

ॐ शीघ्रकारिणे नमः

ॐ शाश्वताय नमः

ॐ कान्तिमते नमः

ॐ धृतिमते नमः

ॐ कामिने नमः

ॐ कपित्थपनसप्रियाय नमः

ॐ ऐश्वर्यकारणाय नमः

ॐ ज्यायसे नमः

ॐ यक्षकिन्नेर सेविताय नमः

ॐ गङ्गा सुताय नमः

ॐ गणाधीशाय नमः

Sankashti Chaturthi 2025i

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!