Gurudwara Bala Sahib: गुरुद्वारा बाला साहिब में अस्पताल जनता को किया समर्पित

Edited By Sarita Thapa,Updated: 15 Jun, 2025 08:22 AM

gurudwara bala sahib

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारा बाला साहिब में अरदास के साथ गुरु हरकृष्ण इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च को जनता को समर्पित किया।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारा बाला साहिब में अरदास के साथ गुरु हरकृष्ण इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च को जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका ने कहा कि यहां चल रहे मुफ्त सेंटर में 90 हजार डायलिसिस किए गए हैं।  उन्होंने बताया कि अस्पताल में विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी, इलाज का खर्च सरकारी अस्पतालों के बराबर होगा और ओपीडी सेवाएं मुफ्त रहेंगी। दिल्ली के खाद्य व आपूर्ति मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर सभी अनुमति ली जा सकीं।

उन्होंने सिखों को सुझाव दिया कि सरकार से लाभ लेना चाहिए, सिर्फ विरोध कोई समाधान नहीं है। उन्होंने कमेटी को 100 करोड़ रुपए स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों के लिए दिए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने लॉ कॉलेज खोलने व रामगढ़िया बैंक खोलने की पहल के लिए रंजीत कौर की प्रशंसा की। कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स. अवतार सिंह हित की जमीन आवंटन के लिए जहां सराहना की गई। वहीं, कमेटी के जनरल सेक्रेटरी जगदीप सिंह कहलों सहित दूसरे नेताओं ने भी शिरकत की।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!